Question :

बौद्ध विहार जेतवन कहाँ अवस्थित है?


A) श्रावस्ती
B) सिद्धार्थ नगर
C) वाराणसी
D) कुशीनगर

Answer : A

Description :


बौद्ध विहार जेतवन श्रावस्ती में है। जिसका निर्माण श्रावस्ती के एक साहूकार अनाथ पिण्डक ने करवाया था तथा भगवान बुद्ध को दान में दिया था। श्रावस्ती से कनिष्क के भी अभिलेख प्राप्त हुए हैं। फाहियान व ह्वेनसांग ने अपने यात्रा विवरणों में भी श्रावस्ती का विशेष उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


तराई क्षेत्र का वह भाग, जहाँ कंकड़, पत्थर और मोटे बालू के निक्षेप मिलते हैं, को क्या कहा जाता है?


A) खादर
B) भाँवर क्षेत्र
C) बांगर क्षेत्र
D) मरुस्थल क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


बीरबल का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) कालपी
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन बौद्ध-परिपथ का भाग नहीं है?


A) कपिलवस्तु
B) कुशीनगर
C) संकिसा
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 4


देश का तीसरा कोच कारखाना कहाँ है?


A) वाराणसी
B) रायबरेली
C) अमेठी
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer