Question :

बौद्ध विहार जेतवन कहाँ अवस्थित है?


A) श्रावस्ती
B) सिद्धार्थ नगर
C) वाराणसी
D) कुशीनगर

Answer : A

Description :


बौद्ध विहार जेतवन श्रावस्ती में है। जिसका निर्माण श्रावस्ती के एक साहूकार अनाथ पिण्डक ने करवाया था तथा भगवान बुद्ध को दान में दिया था। श्रावस्ती से कनिष्क के भी अभिलेख प्राप्त हुए हैं। फाहियान व ह्वेनसांग ने अपने यात्रा विवरणों में भी श्रावस्ती का विशेष उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के तीन अधिकतम जनसंख्या वाले नगरों का सही क्रम क्या है?


A) लखनऊ, कानपुर, गजियाबाद
B) लखनऊ, आगरा, कानपुर
C) कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद
D) कानपुर, वाराणसी, आगरा

View Answer

Related Questions - 3


इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?


A) 1864
B) 1965
C) 1866
D) 1867

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का पहला ग्राम वन किस जनपद में है?


A) मिर्जापुर
B) पीलीभीत
C) महोबा
D) सोनभद्र

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है?


A) आलू
B) कपास
C) गन्ना
D) तिलहन

View Answer