Question :

कुरू महाजनपद का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) बरेली
B) मेरठ
C) मथुरा
D) इटावा

Answer : B

Description :


महाजनपद काल के एक प्रमुख महाजनपद कुरू का सर्वप्रथम उल्लेख महाभारत में मिलता है। महाभारत काल में कुरू एक प्रमुख राज्य था जिसकी राजधानी हस्तिनापुर थी। इसके अन्तर्गत आधुनिक दिल्ली व मेरठ के कुछ भू-भाग थे।


Related Questions - 1


पशु जैविक औषधि संस्थान कहाँ स्थित हैं?


A) कानपुर
B) बरेली
C) इटावा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


लखनऊ के बड़े इमामबाड़े का निर्माण किस नवाब ने करवाया था?


A) सफदरजंग
B) आसफउद्दौला
C) शाहआलम
D) शुजाउद्दौला

View Answer

Related Questions - 4


वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (W. W. F) का प्रतीक कौन जानवर है?


A) शेर
B) जाइन्ट पाण्डा
C) हार्नबल
D) सफेद भालू

View Answer

Related Questions - 5


रेल सुरक्षा आयोग का मुख्यालय कहाँ है?


A) दिल्ली
B) झाँसी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer