Question :

बण्डई बाँध परियोजना किस जनपद में हैं?


A) महोबा
B) इलाहाबाद
C) झाँसी
D) ललितपुर

Answer : D

Description :


बण्डई बाँध परियोजना बुंदेलखण्ड क्षेत्र के ललितपुर जनपद की महरौनी तहसील में ग्राम धौरी सागर के पास धसान नदी को सहायक बण्डई नदी पर प्रस्तावित है इस परियोजना द्वारा विकास खण्ड मडावरा में 3025 है। क्षेत्र को सिंचन सुविधा प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।


Related Questions - 1


वृत्तान्त दर्पण के सम्पादक कौन थे?


A) शिवप्रसाद
B) सदासुख लाल
C) मुंशीलाल
D) शिवनारायण

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का 72वाँ जिला कौन सा है?


A) अमेठी
B) प्रतापगढ़
C) रायबरेली
D) शामली

View Answer

Related Questions - 4


'ढरकहरी नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) पूर्वांचल
B) अवध
C) ब्रज
D) रूहेलखंड

View Answer

Related Questions - 5


वह स्तूप स्थल जिसका संबंध उत्तर प्रदेश की किसी घटना से नहीं रहा है, वह है?


A) सारनाथ
B) सांची
C) बोधगया
D) कुशीनगर

View Answer