Question :

उत्तर प्रदेश में पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने पर वर्षा की मात्रा सामान्य


A) घटती है
B) बढ़ती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) पहले घटती है फिर बढ़ती है

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे हिमालय से दूर तथा पूर्व से पश्चिम की ओर जाते है तो वर्षा की मात्रा व वर्षा की अवधि दोनों ही घटती जाती है।


Related Questions - 1


कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।

कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 3


पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मे कब हुआ था?


A) 1889
B) 1890
C) 1891
D) 1892

View Answer

Related Questions - 4


ललितपुर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) शहजाद
D) केन

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में 0-6 वर्ष आयु वर्ग की सर्वाधिक आबादी किस जनपद में है?


A) मुरादाबाद
B) वाराणसी
C) बरेली
D) इलाहाबाद

View Answer