Question :

किस जनजाति में बिरादरी पंचायत प्रमुख राजनीतिक संगठन है?


A) बुक्सा
B) थारु
C) खरवार
D) बैगा

Answer : A

Description :


बुक्सा जनजाति में बिरादरी पंचायत प्रमुख राजनीतिक संगठन है जो समाज में न्याय एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होती है। बिरादरी पंचायत का सर्वोच्च अधिकारी तखत होता है। उसके बाद क्रमशः मुंसिफ, दरोगा और सिपाही होते हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का प्राचीनतम जीवन्त नगर है?


A) अयोध्या
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?

 

(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d)  नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है

 

सही उत्तर का चयन करें-

 

कूटः


A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d

View Answer

Related Questions - 3


पगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है?


A) वनों में पक्षी का अवलोकन करने में
B) दुर्लभ वन्य जन्तु के बद्ध स्थल में प्रजनन के लिए
C) विभिन्न वन्य जन्तुओं की जनसंख्या के आकलन के लिए
D) वन्य जन्तुओं में गुदना गोदने के लिए, ताकि एक स्पीशीज का दूसरे से भेद किया जा सके

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) बहराइच
B) बांदा
C) हमीरपुर
D) मैनपुरी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस आर्थिक क्षेत्र में साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है?


A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड

View Answer