Question :

किस जनजाति में बिरादरी पंचायत प्रमुख राजनीतिक संगठन है?


A) बुक्सा
B) थारु
C) खरवार
D) बैगा

Answer : A

Description :


बुक्सा जनजाति में बिरादरी पंचायत प्रमुख राजनीतिक संगठन है जो समाज में न्याय एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होती है। बिरादरी पंचायत का सर्वोच्च अधिकारी तखत होता है। उसके बाद क्रमशः मुंसिफ, दरोगा और सिपाही होते हैं।


Related Questions - 1


कचनौंदा बाँध परियोजना किस जनपद में हैं?


A) झाँसी
B) ललितपुर
C) कानपुर
D) जालौन

View Answer

Related Questions - 2


इसरो ने किस संस्थान को अपना पहला नोडल सेंटर बनाया है?


A) IIT दिल्ली
B) IIT रुड़की
C) IIT कानपुर
D) IIT खड़कपुर

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थल से कुमारगुप्त प्रथम के दो तथा स्कन्दगुप्त का एक लेख प्राप्त हुआ है?


A) वाराणसी
B) गढ़वा
C) झाँसी
D) चन्दावर

View Answer

Related Questions - 4


तराई क्षेत्र की भूमि कैसी होती है?


A) समतल
B) नम
C) दलदली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के संदर्भ में बनों का उच्चतम प्रतिशत मिलता है?


A) अरुणाचल प्रदेश में
B) नागालैंड में
C) त्रिपुरा में
D) मिजोरम में

View Answer