Question :

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में राज्य के कितने स्मारक शामिल हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 1

Answer : B

Description :


यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में उत्तर प्रदेश के 3 स्मारक शामिल हैं-

 

1. ताजमहल - आगरा - 1983 में शामिल किया गया।

2. आगरा किला - आगरा - 1983 में शामिल किया गया।

3. फतेहपुर सीकरी - आगरा - 1986 में शामिल किया गया।


Related Questions - 1


सूरत भवन महल किस जनपद में है?


A) मथुरा
B) आगरा
C) लखनऊ
D) लखीमपुर

View Answer

Related Questions - 2


अर्जुन बाँध नहर से लाभान्वित जिला है?


A) एटा
B) इटावा
C) गोरखपुर
D) हमीरपुर

View Answer

Related Questions - 3


'तौहीद' का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) अलीगढ़
B) मेरठ
C) कानपुर
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


लाल बहादुर शास्त्री भारत के प्रधानमंत्री कब बने?


A) 1963
B) 1964
C) 1965
D) 1966

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer