Question :

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में राज्य के कितने स्मारक शामिल हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 1

Answer : B

Description :


यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में उत्तर प्रदेश के 3 स्मारक शामिल हैं-

 

1. ताजमहल - आगरा - 1983 में शामिल किया गया।

2. आगरा किला - आगरा - 1983 में शामिल किया गया।

3. फतेहपुर सीकरी - आगरा - 1986 में शामिल किया गया।


Related Questions - 1


चन्दौसी ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?


A) अलीगढ़
B) चन्दौली
C) लखनऊ
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रचलित लोक नृत्य है?


A) चरकुला
B) कलाबाजी
C) रासलीला
D) नौटंकी

View Answer

Related Questions - 3


गंगा-यमुना मैदान में नवीन कांप निक्षेपों को क्या कहा जाता है?


A) खादर
B) बांगर
C) भाँवर क्षेत्र
D) तराई

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में पाये जाने वाले प्रमुख खनिज हैं?


A) ताँबा एवं ग्रेफाइट
B) लाइमस्टोन एवं डोलोमाइट
C) रॉक फास्फेट तथा डोलोमाइट
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थान से शीलवर्मन द्वारा किए गए अश्वमेघ-यज्ञ के चिन्ह प्राप्त हुए है?


A) अकौना
B) अकतग्राम
C) अटाल
D) अयोमुख

View Answer