Question :

सीतेश्वर व लक्ष्मणेश्वर किस जनपद में अवस्थित है?


A) वाराणसी
B) फैजाबाद
C) रामपुर
D) मिर्ज़ापुर

Answer : D

Description :


सीतेश्वर एवं लक्ष्मणेश्वर मिर्जापुर जनपद में अवस्थित है। अष्टभुजा मंदिर के पश्चिम दिशा की ओर सीताजी ने एक कुंड खुदवाया था जिसे सीताकुंड के नाम से जाना जाता है। लक्ष्मणजी ने रामेश्वर लिंग के समीप शिवलिंग की स्थापना की जिसे लक्ष्मणेश्वर के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (ST) का लिंगानुपात कितना है?


A) 925
B) 951
C) 865
D) 947

View Answer

Related Questions - 2


किसने आगरा को सर्वप्रथम आगरा कहा?


A) टॉलमी
B) अरस्तू
C) नेपोलियन
D) सिकन्दर

View Answer

Related Questions - 3


सम्पूर्ण साक्षरता अभियान में किस आयु वर्ग को शामिल किया गया है?


A) 20-40 वर्ष
B) 15-40 वर्ष
C) 18-60 वर्ष
D) 15-35 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?


A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में ऊसर मृदा का विस्तार कितने मिलियन हेक्टेयर में है?


A) 0.2
B) 0.4
C) 1.2
D) 2.4

View Answer