Question :

वीर अब्दुल हमीद वन, वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार योजना कब से प्रारंभ हुई?


A) 2010-11
B) 2011-12
C) 2012-13
D) 2013-14

Answer : C

Description :


वृक्षारोपण बढ़ाने, वन्य जीवों तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियाँ/संगठनों को पुरस्कृत करने हेतु यह योजना 2012-13 ई. से चलायी जा रही है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष किसी एक चयनित व्यक्ति को एक लाख रुपये तथा किसी चयनित संगठन को 2 लाख रुपये के पुरस्कार व स्मृति चिन्ह अलग-अलग दिये जाते हैं।


Related Questions - 1


'मजदूर' नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) बलिया
B) गोरखपुर
C) कानुपर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


किसने अवध की राजधानी फैजाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दी?


A) सफदर जंग
B) सादत खाँ
C) आसफउद्दौला
D) शुजाउद्दौला

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 4


यमुना नदी उत्तर प्रदेश में कहाँ से प्रवेस करती है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) गाजियाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


स्वामी हरिदासजी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) आगरा
B) मथुरा
C) अलीगढ़
D) वृंदावन

View Answer