Question :

वीर अब्दुल हमीद वन, वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार योजना कब से प्रारंभ हुई?


A) 2010-11
B) 2011-12
C) 2012-13
D) 2013-14

Answer : C

Description :


वृक्षारोपण बढ़ाने, वन्य जीवों तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियाँ/संगठनों को पुरस्कृत करने हेतु यह योजना 2012-13 ई. से चलायी जा रही है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष किसी एक चयनित व्यक्ति को एक लाख रुपये तथा किसी चयनित संगठन को 2 लाख रुपये के पुरस्कार व स्मृति चिन्ह अलग-अलग दिये जाते हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम की स्थापना कहाँ की गयी?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) मेरठ
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 2


तत्वबोधिनी का सम्पादक कौन था?


A) गुलाब शंकर
B) हरिश्चन्द्र
C) मुंशी लाल
D) जुगल किशोर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल के कितने अंग हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


रामायण की रचना उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई?


A) फैजाबाद
B) बाँदा
C) उन्नाव
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer