Question :

वीर अब्दुल हमीद वन, वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार योजना कब से प्रारंभ हुई?


A) 2010-11
B) 2011-12
C) 2012-13
D) 2013-14

Answer : C

Description :


वृक्षारोपण बढ़ाने, वन्य जीवों तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियाँ/संगठनों को पुरस्कृत करने हेतु यह योजना 2012-13 ई. से चलायी जा रही है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष किसी एक चयनित व्यक्ति को एक लाख रुपये तथा किसी चयनित संगठन को 2 लाख रुपये के पुरस्कार व स्मृति चिन्ह अलग-अलग दिये जाते हैं।


Related Questions - 1


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


अजीजन बेगम का संबंध किस जनपद से है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित किया जाएगा?


A) अमेठी में
B) जायस में
C) जगदीशपुर में
D) रायबरेली में

View Answer

Related Questions - 4


ललितपुर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) शहजाद
D) केन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाणिक स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?


A) चिरांद
B) कोल्डिहवा
C) बुर्जहोम
D) पिकलीहल

View Answer