'ऋषियों की तपस्थली' नैमिषारण्य कहाँ है?
A) चित्रकूट
B) अयोध्या
C) काशी
D) सीतापुर
Answer : D
Description :
नैमिषारण्य को अठ्ठासी हजार ऋषियों की तपस्थली माना जाता है। यह तीर्थ सीतापुर शहर से 21 किमी. की दूरी पर स्थित है। फाल्गुन मास में लोग यहाँ 84 कोस की परिक्रमा करते हैं। इस स्थान के बारे में प्रचलित है कि महर्षि दधीचि जिन्होंने राक्षसों का नाश करने के लिए देवताओं को अपनी अस्थियाँ दान में दे दी थीं, का आश्रम यहीं पर था। इसे 30 हजार तीर्थों का स्थान कहा जाता है। यहाँ पृथ्वी का सर्वोपरि तीर्थ चक्रतीर्थ है।
Related Questions - 1
1937 के प्रांतीय विधानसभा चुनावों के पश्चात् उत्तर प्रदेश में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया?
A) सरोजनी नायडु
B) गोविंद वल्लभ पंत
C) वीर बहादुर सिंह
D) मोतीलाल नेहरू
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में मधुमक्खी पालन कार्यक्रम चलाया जा रहा है?
A) 15
B) 20
C) 18
D) 25
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में रेनुकूट में हिण्डालकों की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता?
A) सस्ते श्रम से
B) कच्चे माल से
C) बाजार से
D) शक्ति के स्रोत से
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश में लिग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा?
A) 1961-71 में
B) 1971-81 में
C) 1981-91 में
D) 1991-2001 में
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश वे मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बंधी समझौता हुआ?
A) यमुना व चम्बल
B) केन व टोंस
C) सोन व बेतवा
D) केन व बेतवा