Question :

हमारे देश के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में वन का सर्वाधिक क्षेत्र है?


A) केरल
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान

Answer : C

Description :


भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2013 के अनुसार भारत के प्रश्नगत राज्यों के वन क्षेत्र इस प्रकार है-

 

 1. मध्यप्रदेश 77522 वर्ग किमी.
 2. राजस्थान 16086 वर्ग किमी.
 3. केरल 17922 वर्ग किमी.
 4. उत्तर प्रदेश 14349 वर्ग किमी.

Related Questions - 1


राज्य में सहकारी कानून कब बनाया गया?


A) 1950
B) 1960
C) 1965
D) 1970

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस जनपद को कुशभवनपुर कहा जाता था?


A) सुल्तानपुर
B) फैजाबाद
C) उन्नाव
D) रायबरेली

View Answer

Related Questions - 3


अकबर द्वारा बनाई गई कौन सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?


A) पंचमहल
B) दीवान-ए-खास
C) जोधाबाई का महल
D) बुलंद दरवाजा

View Answer

Related Questions - 4


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer

Related Questions - 5


किसका प्राचीन नाम ब्रह्मावर्त तीर्थ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) बिठुर
D) अयोध्या

View Answer