Question :

हमारे देश के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में वन का सर्वाधिक क्षेत्र है?


A) केरल
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान

Answer : C

Description :


भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2013 के अनुसार भारत के प्रश्नगत राज्यों के वन क्षेत्र इस प्रकार है-

 

 1. मध्यप्रदेश 77522 वर्ग किमी.
 2. राजस्थान 16086 वर्ग किमी.
 3. केरल 17922 वर्ग किमी.
 4. उत्तर प्रदेश 14349 वर्ग किमी.

Related Questions - 1


किस जनपद का नाम बदलकर रमाबाई नगर कर दिया गया था?


A) शामली
B) कानपुर देहात
C) गोंडा
D) भदोही

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

सूची-।

(बांध)

सूची-।।

(प्रदेश)

 A. फरक्का  ।. कर्नाटक
 B. घाट प्रभा  ।।. पश्चिम बंगाल
 C. हीराकुण्ड  ।।।. ओडिशा
 D. रिहन्द  IV. उत्तर प्रदेश

 

कूटः A B C D


A) III, II, I, IV
B) II, I, III, IV
C) I, II, III, IV
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 3


वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?


A) जोनाथन डंकन
B) वारेन हेस्टिंग्स
C) लार्ड मैकाले
D) बंकिम चन्द्र

View Answer

Related Questions - 4


सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?


A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8

View Answer

Related Questions - 5


सहेत-महेत का संबंध किस जनपद से है?


A) कौशाम्बी
B) कुशीनगर
C) सारनाथ
D) श्रावस्ती

View Answer