Question :

राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है।


A) गाजीपुर
B) झाँसी
C) कानपुर
D) आजमगढ़

Answer : B

Description :


राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त का संबंध उत्तर प्रदेश के झाँसी जनपद से है। साकेत, यशोधरा, जयद्रथ-वध, भारत-भारती, द्वापर, उर्मिला, पंचवटी एवं सैरंध्री इत्यादि इनकी कृतियाँ है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) आल्हा-बुंदेलखंड
B) बिरहा-पूर्वांचल
C) चैती-रूहेलखंड
D) कजरी-अवध

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है।

कारण (R) : उसके कुल मुख्य कर्मियों में 66.03% कृषि कार्य करते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


सुल्तानपुर जनपद किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) घाघरा
B) वरुणा
C) गोमती
D) गंगा

View Answer

Related Questions - 4


ध्रुवपद-धमार गायन शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) तानसेन
B) अमीर खुसरो
C) स्वामी हरिदास
D) बैजू वावरा

View Answer

Related Questions - 5


संत कबीर पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान
B) हिन्दी संस्थान
C) संस्कृत संस्थान
D) उर्दू संस्थान

View Answer