Question :

राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है।


A) गाजीपुर
B) झाँसी
C) कानपुर
D) आजमगढ़

Answer : B

Description :


राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त का संबंध उत्तर प्रदेश के झाँसी जनपद से है। साकेत, यशोधरा, जयद्रथ-वध, भारत-भारती, द्वापर, उर्मिला, पंचवटी एवं सैरंध्री इत्यादि इनकी कृतियाँ है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम द्वारा कितने बड़े हैचरियों का निर्माण कराया गया है?


A) 08
B) 09
C) 10
D) 12

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल कहाँ है?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य निम्नलिखित में से क्या हैं? लक्ष्यों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

।. कृषि उत्पादन बढ़ाना

।।. बहु-फसली खेती द्वारा भूमि उपयोग के प्रारुप को बदलना

।।।. भू-प्रबंधन सुधार

 

कूटः


A) केवल ।
B) केवल । और ।।
C) केवल ।। और ।।।
D) सभी

View Answer

Related Questions - 4


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय में वर्तमान में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या कितनी है?


A) 160
B) 165
C) 170
D) 175

View Answer