Question :

आगरा नहर से कितने राज्य लाभान्वित होते हैं?


A) 4
B) 3
C) 5
D) 2

Answer : A

Description :


आगरा नहर उत्तर प्रदेश की एक अन्तर्राज्यीय नहर परियोजना है जिससे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा एवं राजस्थान ये 4 राज्य लाभान्वित होते हैं। यह नहर दिल्ली, गुड़गाँव, मथुरा, आगरा और भरतपुर की लगभग 1.5 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई करती है।


Related Questions - 1


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय रेल का सबसे लम्बा रेलवे यार्ड कहाँ अवस्थित है?


A) कानपुर
B) मुगलसराय
C) गोरखपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश सहकारी आवाश संघ का गठन किया गया था?


A) 1968
B) 1969
C) 1970
D) 1971

View Answer

Related Questions - 4


मुहम्मद गोरी ने जयचन्द को किस स्थान पर पराजित किया था?


A) झाँसी
B) गढ़वा
C) चन्दावर
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 5


वित्तीय वर्ष 2014-15 में कितने स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के बचत खाते से जोड़ा गया है?


A) 46500
B) 45200
C) 44800
D) 40800

View Answer