Question :

निम्नलिखित राज्यों में से कौन उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती हैं?

 

(1) पंजाब

(2) राजस्थान

(3) छत्तीसगढ़

(4)  झारखंड

 

कूट-


A) 1, 2, 3 और 4
B) 2 और 3
C) 1 और 4
D) 2, 3 और 4

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करने वाले कुल आठ राज्य व एक केन्द्र शासित प्रदेस है जो इस प्रकार हैं- हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़। प्रस्तुत विकल्प में पंजाब उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती राज्य नहीं है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) अमीर खुसरो-एटा
B) मिर्जा गालिब-आगरा
C) जोश-मलीहाबाद
D) रामप्रसाद बिस्मिल-इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


बुंदेलखंड पठार की औसत ऊँचाई कितनी है?


A) 600 मीटर
B) 500 मीटर
C) 800 मीटर
D) 300 मीटर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-

 

 A. उत्तर पश्चिमी  i. 1950
 B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत  ii. 1937
 C. संयुक्त प्रांत  iii. 1877
 D. उत्तर प्रदेश  iv. 1836

 

कूटः A B C D


A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को कितने सांस्कृतिक क्षेत्रों में बाँटा जा सकता है?


A) 4
B) 5
C) 3
D) 6

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कितने संस्थानों द्वारा कथक में स्नातक की उपाधि दी जाती है?


A) 4
B) 5
C) 3
D) 6

View Answer