Question :

श्रृंगवेरपुर वर्तमान में कहाँ है?


A) चित्रकूट
B) अयोध्या
C) प्रयाग
D) काशी

Answer : C

Description :


श्रृंगवेरपुर, इलाहाबाद (प्रयाग) नगर से 48 किमी. दूर गंगा के बायें तट पर स्थित है। अपने वनवास यात्रा के दौरान श्रीराम ने यहाँ के राजा और मित्र निषादराज गुह के कहने पर एक रात विश्राम किया था।


Related Questions - 1


राज्य के किस जिले से पुरापाषाणिक साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?


A) इलाहाबाद
B) सोनभद्र
C) चन्दौली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


महावीर स्वामी के समय जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र था?


A) वाराणसी
B) मथुरा
C) श्रावस्ती
D) कौशाम्बी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश विधान सभा में कितने सदस्य हैं?


A) 404
B) 403
C) 402
D) 401

View Answer

Related Questions - 4


पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 5


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer