Question :

उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर-

 

1. नगर का प्रथम नागरिक होता है

2. नगर निगम का पदेन सदस्य होता है

3. कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है

4. कार्यपालक मशीनरी का पूर्ण नियंत्रण करता है


A) 1 तथा 2
B) 1, 2, एवं 3
C) 2, 3 एवं 4
D) सभी चारों

Answer : B

Description :


नगर का प्रथम नागरिक मेयर, राज्य का प्रथम नागरिक राज्यपाल तथा देश का प्रथम नागरिक राष्ट्रपति होता है। उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959 की धारा 71(1) के अनुसार महापौर नगर निगम का पदेन सदस्य होगा। अधिनियम की धारा 151(1) के अनुसार कार्यकारिणी समिति (क) महापौर जो पदेन कार्यकारिणी समिति का सभापति होगा तथा (ख) ऐसे 12 व्यक्तियों को जो (निगम) द्वारा पार्षदों में से चुने जाएंगे, से मिलकर बनेगी। अधिनियम की धारा 175(5) के अनुसार-महापौर के सामान्य नियंत्रण और निर्देश के तथा जहाँ कहीं भी इसमें आगे स्पष्टतः ऐसा निर्देश किया गया हो, यथा स्थिति निगम या कार्यकारिणी समिति की स्वीकृति के अधीन रहते हुए तथा इस अधिनियम द्वारा या इसके अधीन रहते हुए इस अधिनियम को कार्यान्वित करने के प्रयोजनार्थ कार्यपालिका के अधिकार नगर आयुक्त में निहित होंगे। जो उन समस्त कर्तव्यों का पालन तथा उन समस्त अधिकारों का प्रयोग भी करेगा जो विशिष्ट रुप से उस पर आरोपित किए गए हों या उसे दिए गए हों।


Related Questions - 1


अलीगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) अलीपुर
B) नबाबगढ़
C) कोइल
D) इमामगढ़

View Answer

Related Questions - 2


कौन सी जनजाति दीपावली को शोक के रुप में मनाती है?


A) गोंड
B) बैगा
C) सहरिया
D) थारु

View Answer

Related Questions - 3


गंगा पेयजल परियोजना की क्षमता कितनी है?


A) 100 क्यूसेक
B) 50 क्यूसेक
C) 75 क्यूसेक
D) 30 क्यूसेक

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) 4
B) 5
C) 3
D) 6

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस हिस्से में कृषि श्रम उत्पादकता सर्वाधिक है?


A) पूर्वी उत्तर प्रदेश
B) बुंदेलखंड
C) मध्य उत्तर प्रदेश
D) पश्चिमी उत्तर प्रदेश

View Answer