Question :
A) गढ़वाल
B) लखनऊ
C) पौढ़ी
D) देहरादून
Answer : C
श्रीनगर जल विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?
A) गढ़वाल
B) लखनऊ
C) पौढ़ी
D) देहरादून
Answer : C
Description :
मेसर्स अलकनन्दा हाइड्रो पावर कम्पनी नामक निजी कम्पनी द्वारा उत्तराखण्ड के श्रीमगर (पौढ़ी गढवाल) नामक स्थान पर श्रीनगर जल विद्युत परियोजना स्थापित की गई है। इसका लोकार्पण 3 मार्च, 2014 को किया गया तथा इसकी क्षमता 330 मेगावाट है. इसके कुल उत्पादन का 12% उत्तराखण्ड को निःशुल्क दिया जाता है। तथा शेष का अनुबंध के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार क्रय करती है।
Related Questions - 1
झाँसी में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?
A) हडसन
B) जनरल ह्यूरोज
C) कैम्पबेल
D) कर्नल नील
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में कौन सी मिट्टी पायी जाती है?
A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) दोमट मिट्टी
D) लवणीय मिट्टी
Related Questions - 3
कथन (A) : उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है।
कारण (R) : उसके कुल मुख्य कर्मियों में 66.03% कृषि कार्य करते हैं।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।
Related Questions - 4
Related Questions - 5
वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (W. W. F) का प्रतीक कौन जानवर है?
A) शेर
B) जाइन्ट पाण्डा
C) हार्नबल
D) सफेद भालू