श्रीनगर जल विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?
A) गढ़वाल
B) लखनऊ
C) पौढ़ी
D) देहरादून
Answer : C
Description :
मेसर्स अलकनन्दा हाइड्रो पावर कम्पनी नामक निजी कम्पनी द्वारा उत्तराखण्ड के श्रीमगर (पौढ़ी गढवाल) नामक स्थान पर श्रीनगर जल विद्युत परियोजना स्थापित की गई है। इसका लोकार्पण 3 मार्च, 2014 को किया गया तथा इसकी क्षमता 330 मेगावाट है. इसके कुल उत्पादन का 12% उत्तराखण्ड को निःशुल्क दिया जाता है। तथा शेष का अनुबंध के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार क्रय करती है।
Related Questions - 1
सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-
सूची-I | सूची-II |
(A) झाँसी | (I) मौलवी अहमदशाह |
(B) लखनऊ | (II) अजीमुल्लाह खाँ |
(C) कानपुर | (III) बेगम हजरत महल |
(D) फैजाबाद | (IV) रानी लक्ष्मीबाई |
कूट : A B C D
A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV
Related Questions - 2
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश के किस जनपद का चयन ‘सोलर सिटी कार्यक्रम’ के तहत किया गया है?
A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) मेरठ
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद में सेलखड़ी खनिज का भंडार है?
A) हमीरपुर
B) मिर्जापुर
C) कानपुर
D) मेरठ
Related Questions - 5
राज्य में 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कुल प्रस्तावित व्यय का कितना प्रतिशत भाग आर्थिक क्षेत्र के विकास पर खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
A) 59.3%
B) 55.5%
C) 60.7%
D) 65.4%