पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7
Answer : D
Description :
नयी पर्यटन नीति के तहत उत्तर प्रदेश में समन्वित एवं नियोजित पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए निम्न 7 परिपथों को चिह्नित किया गया जो इस प्रकार हैं- 1. बौद्ध परिपथ 2. बुंदेलखण्ड परिपथ 3. ब्रज परिपथ 4.लखनऊ-अवध परिपथ 5. वाराणसी-विंध्य परिपथ 6. झाँसी-बुंदेलखण्ड परिपथ 7. जल विहार परिपथ तथा वन्य जीव इको टूरिज्म एवं साहसिक यात्रा परिपथ।
Related Questions - 1
शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित बाबन-दरा पुल किस जनपद में है?
A) आगरा
B) मेरठ
C) मुज्जफर नगर
D) मुरादाबाद
Related Questions - 2
कृषि विश्वविद्यालय हेतु प्रोजेक्ट को आर्डिनेशन यूनिट की स्थापना कब की गयी-
A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997
Related Questions - 3
जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d) नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है
सही उत्तर का चयन करें-
कूटः
A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d
Related Questions - 4
महोबा का सूर्य मंदिर किस वंस के शासकों द्वारा बनाया गया था?
A) पल्लव
B) चंदेल
C) राष्ट्रकूट
D) गुप्त
Related Questions - 5
‘खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना’ में न्यूतम कितनी धनराशि की सहायता दी जाती है?
A) 50,000 रु
B) 30,000 रु
C) 15,000 रु
D) 7,500 रु