Question :

पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

Answer : D

Description :


नयी पर्यटन नीति के तहत उत्तर प्रदेश में समन्वित एवं नियोजित पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए निम्न 7 परिपथों को चिह्नित किया गया जो इस प्रकार हैं- 1. बौद्ध परिपथ 2. बुंदेलखण्ड परिपथ 3. ब्रज परिपथ 4.लखनऊ-अवध परिपथ 5. वाराणसी-विंध्य परिपथ 6. झाँसी-बुंदेलखण्ड परिपथ 7. जल विहार परिपथ तथा वन्य जीव इको टूरिज्म एवं साहसिक यात्रा परिपथ।


Related Questions - 1


काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?


A) एनी बेसेंट
B) डा. राधाकृष्णनन
C) पं. मालवीय
D) आचार्य कृपलानी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला अमरुद के लिए प्रसिद्ध है?


A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 4


तत्वबोधिनी का सम्पादक कौन था?


A) गुलाब शंकर
B) हरिश्चन्द्र
C) मुंशी लाल
D) जुगल किशोर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वन प्रतिशत है?


A) खीरी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) भदोही

View Answer