Question :

उत्तर प्रदेश में चकबन्दी योजना कब से लागू है?


A) 1950
B) 1951
C) 1953
D) 1954

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश में चकबन्दी योजना 1954 ई. से लागू है। इसके अन्तर्गत बिखरे हुए खेतों को एकजाई करके चक बनाये जाते हैं तथा चकमार्ग, सम्पर्क मार्ग, नाली, सामान्य आबादी, एस सी/एसटी आबादी एवं सार्वजनिक प्रयोजन से भूमि अरक्षित की जाती है। इस योजना का भूमि सुधार, हरित क्रान्ति एवं ग्राम विकास से सीधा संबंध है।


Related Questions - 1


बीरबल का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) कालपी
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से एक नॉन-सी.एस.आई.आर. संस्थान को जो लखनऊ उत्तर प्रदेश में स्थित है पहचानिए?


A) आई.आई.एस.आर.
B) एन.बी.आर.आई.
C) सी-मैच
D) आई.टी.आर.सी.

View Answer

Related Questions - 3


उच्च शिक्षा निदेशालय की स्थापना कहाँ की गई?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. राममनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2013

View Answer