Question :

सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल आलमगीरपुर कहाँ स्थित है?


A) इटावा
B) अलीगढ़
C) मेरठ
D) बरेली

Answer : C

Description :


सैंधव सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल आलमगीरपुर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हिण्डन नदी के किनारे स्थित था। सैंधव सभ्यता का सर्वाधिक पश्चिमी स्थल सुतकागेन्डोर (ब्लूचिस्तान), सर्वाधिक उत्तरी स्थल माँडा (जम्मू-कश्मीर) एवं सर्वाधिक दक्षिणी स्थल दायमाबाद (महाराष्ट्र) हैं.


Related Questions - 1


इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?


A) 1864
B) 1965
C) 1866
D) 1867

View Answer

Related Questions - 2


बाणसागर बाँध एवं नहर परियोजना कितने राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) 5
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer

Related Questions - 3


सम्पूर्ण देश का कितना प्रतिशत चावल उत्तर प्रदेश उत्पादित करता है?


A) 20%
B) 15%
C) 13%
D) 33%

View Answer

Related Questions - 4


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


सबसे कम अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है?


A) बागपत
B) बरेली
C) आजमगढ़
D) मऊ

View Answer