Question :

अजीजन बेगम का संबंध किस जनपद से है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) लखनऊ

Answer : D

Description :


अजीजन बेगम का जन्म लखनऊ में हुआ था परिस्थितिवश से कानपुर में जाकर तवायफ का काम करने लगी थी। वही इनकी मुलाकात नाना साहब से हुई थी। 1857 ई. के विद्रोह में इन्होंने नाना साहब के आह्वान पर अंग्रेजों से टक्कर लेने के लिए महिलाओं को संगठित किया और शीघ्र ही महिला सशस्त्र दल की नेता बन गई।


Related Questions - 1


किसने अवध की राजधानी फैजाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दी?


A) सफदर जंग
B) सादत खाँ
C) आसफउद्दौला
D) शुजाउद्दौला

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


रूमी दरवाजा" पर्यटन स्थल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) आगरा
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय रेल का सबसे लम्बा रेलवे यार्ड कहाँ अवस्थित है?


A) कानपुर
B) मुगलसराय
C) गोरखपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


दशावतार मंदिर के लिए प्रसिद्ध देवगढ़ किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) महोबा
C) ललितपुर
D) झाँसी

View Answer