Question :

अजीजन बेगम का संबंध किस जनपद से है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) लखनऊ

Answer : D

Description :


अजीजन बेगम का जन्म लखनऊ में हुआ था परिस्थितिवश से कानपुर में जाकर तवायफ का काम करने लगी थी। वही इनकी मुलाकात नाना साहब से हुई थी। 1857 ई. के विद्रोह में इन्होंने नाना साहब के आह्वान पर अंग्रेजों से टक्कर लेने के लिए महिलाओं को संगठित किया और शीघ्र ही महिला सशस्त्र दल की नेता बन गई।


Related Questions - 1


रिहन्द घाटी परियोजना कि जिले में है?


A) सोनभद्र
B) ललितपुर
C) मीरजापुर
D) भदोही

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र स्थित है?


A) दिल्ली
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) जयपुर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 4


2011 के अनुसार राज्य में शिशु लिंगानुपात है?


A) 914
B) 902
C) 927
D) 940

View Answer

Related Questions - 5


टुडियार पम्प नगर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) प्रतापगढ़
D) फतेहपुर

View Answer