Question :

उत्तर प्रदेश के किस जनपद को तीर्थराज की संज्ञा दी गई है?


A) अयोध्या
B) मथुरा
C) काशी
D) इलाहाबाद

Answer : D

Description :


गंगा-यमुना के संगम पर स्थित नगर इलाहाबाद जिसे प्रयाग राज भी कहते है। प्रयाग को सभी हिन्दू तीर्थों का राजा होने का सम्मान प्राप्त है। यहाँ प्रत्येक 12वें वर्ष महाकुम्भ तथा प्रत्येक छठे वर्ष अर्द्धकुम्भ तथा प्रत्येक वर्ष माघ माह में माघ मेला लगता है।


Related Questions - 1


डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय नलकूप पुननिर्माण परियोजना किस वर्ष पूर्ण होना प्रस्तावित है?


A) 2014-15
B) 2015-16
C) 2016-17
D) 2017-18

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मृदा गन्ने की कृषि हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है?


A) भाँवर व तराई क्षेत्र
B) मध्यवर्ती मैदान
C) पहाड़ी-पठारी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का शामली जिला कब अस्तित्व में आया?


A) 2011
B) 2010
C) 2009
D) 2008

View Answer

Related Questions - 5


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer