Question :

ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?


A) पूर्वी मैदान
B) पश्चिमी मैदान
C) मध्य मैदान
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश के पूर्व, मध्य एवं पश्चिमी मैदानों में शुष्क पर्णपाती वनों का विस्तार मिलता है। यहाँ के प्रमुख वृक्षों में साल, पलास, अमलतास, बेल, अंजीर, आदि है। नम भूमि और नदी के किनारों पर नीम, पीपर, शीशम, आम, जामुन महुआ, बबूल, इमली आदि के वृक्ष पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


ऊष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?


A) भांवर एवं तराई
B) पठारी क्षेत्र
C) मध्य मैदानी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


पंडित मोतीलाल नेहरू ने नेहरू रिपोर्ट कब तैयार की?


A) 1925
B) 1926
C) 1927
D) 1928

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल है?


A) मक्का
B) धान
C) गन्ना
D) गेहूँ

View Answer

Related Questions - 4


महिला डेरी योजना को कब से लागू किया गया?


A) 1996-97
B) 1998-99
C) 2000-01
D) 2003-04

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

View Answer