Question :

महाजनपद काल में अयोध्या किस महाजनपद का भाग था?


A) वत्स
B) कोशल
C) काशी
D) मल्ल

Answer : B

Description :


महाजनपद काल में अयोध्या कोशल महाजनपद का अंग था तथा कोशल के उत्तरी भाग की राजधानी भी थी। यहाँ अशोक ने एक स्तूप का निर्माण करवाया था। यहाँ से पुष्यमित्र शुंग का एक लेख भी मिला है जिसके अनुसार उसने यहाँ दो अश्वमेघ यज्ञ किए थे। वर्तमान में अयोध्या फैजाबाद जिले में सरयू नदी के किनारे अवस्थित है। अयोध्या से 25 किमी. दक्षिण में भरतकुण्ड है।


Related Questions - 1


गैवियलिस (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है?


A) गंगा में
B) गोदावरी में
C) कृष्णा में
D) कावेरी में

View Answer

Related Questions - 2


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer

Related Questions - 3


हुलास किस जनपद में स्थित है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) बिजनौर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु में दक्षिण से उत्तर की ओर जाने पर तापमान-


A) समान रहता है
B) घटता है
C) बढ़ता है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिजली ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र कहाँ है?


A) गाजियाबाद
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) झाँसी

View Answer