Question :

महाजनपद काल में अयोध्या किस महाजनपद का भाग था?


A) वत्स
B) कोशल
C) काशी
D) मल्ल

Answer : B

Description :


महाजनपद काल में अयोध्या कोशल महाजनपद का अंग था तथा कोशल के उत्तरी भाग की राजधानी भी थी। यहाँ अशोक ने एक स्तूप का निर्माण करवाया था। यहाँ से पुष्यमित्र शुंग का एक लेख भी मिला है जिसके अनुसार उसने यहाँ दो अश्वमेघ यज्ञ किए थे। वर्तमान में अयोध्या फैजाबाद जिले में सरयू नदी के किनारे अवस्थित है। अयोध्या से 25 किमी. दक्षिण में भरतकुण्ड है।


Related Questions - 1


बुंदेलखंड पठार की औसत ऊँचाई कितनी है?


A) 600 मीटर
B) 500 मीटर
C) 800 मीटर
D) 300 मीटर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन रेल जंक्शन नहीं है?


A) मुगलसराय
B) फतेहपुर
C) टुंडला
D) औंड़िहार

View Answer

Related Questions - 3


ललितपुर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) शहजाद
D) केन

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रचलित लोक नृत्य है?


A) चरकुला
B) कलाबाजी
C) रासलीला
D) नौटंकी

View Answer

Related Questions - 5


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer