Question :

महाजनपद काल में अयोध्या किस महाजनपद का भाग था?


A) वत्स
B) कोशल
C) काशी
D) मल्ल

Answer : B

Description :


महाजनपद काल में अयोध्या कोशल महाजनपद का अंग था तथा कोशल के उत्तरी भाग की राजधानी भी थी। यहाँ अशोक ने एक स्तूप का निर्माण करवाया था। यहाँ से पुष्यमित्र शुंग का एक लेख भी मिला है जिसके अनुसार उसने यहाँ दो अश्वमेघ यज्ञ किए थे। वर्तमान में अयोध्या फैजाबाद जिले में सरयू नदी के किनारे अवस्थित है। अयोध्या से 25 किमी. दक्षिण में भरतकुण्ड है।


Related Questions - 1


जिला योजना समिति का गठन कब किया गया?


A) 1999
B) 2000
C) 2001
D) 2002

View Answer

Related Questions - 2


टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स किस नदी पर अवस्थित है?


A) अलकनन्दा
B) भागीरथी
C) धौली गंगा
D) मंदाकिनी

View Answer

Related Questions - 3


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


बुनकर बहबूदी फण्ड योजना उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?


A) 1970-71
B) 1972-73
C) 1974-75
D) 1975-76

View Answer

Related Questions - 5


पडरौना किस जनपद का मुख्यालय है?


A) मऊ
B) गोरखपुर
C) देवरिया
D) कुशीनगर

View Answer