Question :

महाजनपद काल में अयोध्या किस महाजनपद का भाग था?


A) वत्स
B) कोशल
C) काशी
D) मल्ल

Answer : B

Description :


महाजनपद काल में अयोध्या कोशल महाजनपद का अंग था तथा कोशल के उत्तरी भाग की राजधानी भी थी। यहाँ अशोक ने एक स्तूप का निर्माण करवाया था। यहाँ से पुष्यमित्र शुंग का एक लेख भी मिला है जिसके अनुसार उसने यहाँ दो अश्वमेघ यज्ञ किए थे। वर्तमान में अयोध्या फैजाबाद जिले में सरयू नदी के किनारे अवस्थित है। अयोध्या से 25 किमी. दक्षिण में भरतकुण्ड है।


Related Questions - 1


रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है?


A) हथकरघा उद्योग
B) सूती वस्त्र उद्योग
C) चीनी उद्योग
D) सीमेंट उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में किसान-मित्र योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 2000 ई.
B) 2001 ई.
C) 2008 ई.
D) 2013 ई.

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम कब से चलाया जा रहा है?


A) 1999-2000
B) 2000-01
C) 2001-02
D) 2003-04

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश शासन ने एग्रो पार्क स्थापित किए हैं?

 

A. हापुड़

B. लखनऊ

C. सहारनपुर

D. वाराणसी

 

सही उत्तर का चनय नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) केवल a एवं b
B) केवल a एवं c
C) केवल a, b एवं c
D) केवल a, b, c एवं d

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?


A) बागपत
B) मेरठ
C) फिरोजाबाद
D) फर्रुखाबाद

View Answer