Question :

उत्तर प्रदेश के किस भाग में मरुस्थलीय मृदा पायी जाती है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) उत्तरी भाग
D) दक्षिणी भाग

Answer : B

Description :


मरुस्थलीय मृदा उत्तर प्रदेश के कुछ पश्चिमी जिलों यथा-मथुरा, आगरा, अलीगढ़ इत्यादि में पायी जाती है। शुष्कता एवं भीषण ताप के कारण चट्टानें विखण्डित होकर बालू के कणों में परिणत हो जाती हैं। इसमें लवण एवं फास्फोरस अधिक मात्रा में पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


फतेहपुर सीकरी नामक नगर की स्थापना किस मुगल बादशाह ने की?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 2


प्रयाग प्रशस्ति का लेखक कौन था?


A) समुद्रगुप्त
B) बाणभट्ट
C) अमीरखुसरो
D) हरिषेण

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत लोग कामगार हैं?


A) 32.9%
B) 33.5%
C) 37.3%
D) 39.2%

View Answer

Related Questions - 4


घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?


A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 5


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer