Question :

उत्तर प्रदेश के किस भाग में मरुस्थलीय मृदा पायी जाती है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) उत्तरी भाग
D) दक्षिणी भाग

Answer : B

Description :


मरुस्थलीय मृदा उत्तर प्रदेश के कुछ पश्चिमी जिलों यथा-मथुरा, आगरा, अलीगढ़ इत्यादि में पायी जाती है। शुष्कता एवं भीषण ताप के कारण चट्टानें विखण्डित होकर बालू के कणों में परिणत हो जाती हैं। इसमें लवण एवं फास्फोरस अधिक मात्रा में पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबर का कारखाना स्थित है?


A) बरेली में
B) गाजियाबाद में
C) मोदी नगर में
D) गोरखपुर में

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में राज्य खनिज निगम की स्थापना कब की गयी?


A) 1974
B) 1975
C) 1978
D) 1980

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश से निकलने वाला पहला हिन्दी पत्र था?


A) बनारस अखबार
B) उदन्त मार्दण्ड
C) सर्वहित कारक
D) उत्तर प्रदेश गजट

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कितने केन्द्रीय कारागार हैं?


A) 04
B) 05
C) 06
D) 09

View Answer