Question :

भू-संसाधन संबंधी परियोजना के तहत किस जनपद में खनिज अन्वेषण किया गया?


A) महोबा
B) ललितपुर
C) जालौन
D) झाँसी

Answer : B

Description :


भू-संसाधन संबंधी परियोजना के अन्तर्गत 2012-13 में ललितपुर जनपद में खनिजों के आग्नेय शैल की खोज की जा रही है।


Related Questions - 1


किस जनजाति के समाज की मूल इकाई गोत्र है?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) बुक्सा

View Answer

Related Questions - 2


सबके लिए आवास योजना के तहत 2013-14 में कितने आवाशीय इकाइयों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया?


A) 32,000
B) 40,000
C) 50,000
D) 52,000

View Answer

Related Questions - 3


नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) सुल्तानपुरम
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) फैजाबाद

View Answer

Related Questions - 4


पाण्डुलिपि पुस्तकालय कहाँ है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer