Question :

बिहारी जी का मंदिर कहाँ है?


A) मथुरा
B) आगरा
C) वृंदावन
D) बरसाना

Answer : C

Description :


बिहारी जी का मंदिर वृंदावन में है। यहाँ पर राधा वल्लभ जी का मंदिर, राधारमण जी का मंदिर, श्री गोपीनाथ जी का मंदिर, शाहजी का व अष्टसखी जी का मंदिर प्रमुख है। 2012 में यहाँ कृपालु जी द्वारा इटैलियन संगमरमर से एक भव्य मंदिर (प्रेम मंदिर) का निर्माण कराया गया।


Related Questions - 1


ओबरा जल विद्युत केन्द्र किस नदी पर बनाया गया है?


A) शारदा
B) गंगा
C) बेतवा
D) रिहन्द

View Answer

Related Questions - 2


ताजमहल में कितने छोटे गुम्बद लगे हैं?


A) 20
B) 22
C) 25
D) 28

View Answer

Related Questions - 3


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 4


'ताज महोत्सव' किस महीने में मनाया जाता है?


A) फरवरी
B) अक्टूबर
C) मार्च
D) नवम्बर

View Answer

Related Questions - 5


बेलन नदी घाटी की खुदाई किसके निर्देशन में करायी गयी?


A) एस.आर.राव
B) यज्ञ दत्त शर्मा
C) एम.जी.मजूमदार
D) प्रो.जी.आर.शर्मा

View Answer