Question :

उत्तर प्रदेश राज्य गंगा नदी संरक्षण प्राधिकरण का गठन किया गया?


A) 2009
B) 2010
C) 2011
D) 2012

Answer : A

Description :


नवम्बर 2009 में केन्द्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी उत्तर प्रदेश राज्य गंगा नदी प्राधिकरण का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री इसका पदेन अध्यक्ष होता है व मुख्य सचिव पदेन सदस्य सचिव होता है।


Related Questions - 1


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल कितने चीनी परिक्षेत्र हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 2


किस जनजाति के लोग लठभरवा भोज देते हैं?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में किस धर्म की आबादी सबसे अधिक है?


A) हिन्दू
B) मुस्लिम
C) ईसाई
D) सिक्ख

View Answer

Related Questions - 4


राज्य शिक्षक पुरस्कार कब से दिये जा रहे हैं?


A) 1980
B) 1982
C) 1983
D) 1984

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer