Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

Answer : B

Description :


गोविन्द साहब नामक गुरुद्वारा आजमगढ़ में है जहाँ प्रत्येक वर्ष गुरुपर्व पर मेले का आयोजन किया जाता है। कैलाश मेले का आयोजन आगरा में किया जाता है। सैयद सालार गाजी की मजार बहराइच में है यहाँ प्रतिवर्ष उनके उर्स का मेला लगता है। चौहान राजपूतों की कुल देवी शाकुम्भरी देवी का मंदिर सहारनपुर में है। जहाँ पर प्रतिवर्ष मेला लगता है।


Related Questions - 1


चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?


A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

View Answer

Related Questions - 2


बहलोल लोदी ने कब जौनपुर पर अधिकार कर लिया?


A) 1475
B) 1476
C) 1477
D) 1478

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में राज्य स्वास्थ्य मिशन को कब से प्रारंब किया गया?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2006

View Answer

Related Questions - 4


देश में सर्वप्रथम वन्य जीव परिरक्षण संगठन की स्थापना कहाँ की गई?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) मिजोरम
D) झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


किसने अशोक स्तम्भ को मेरठ से लाकर दिल्ली में स्थापित किया?


A) फिरोजशाह तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) अलाउद्दीन
D) सिकन्दर लोदी

View Answer