Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

Answer : B

Description :


गोविन्द साहब नामक गुरुद्वारा आजमगढ़ में है जहाँ प्रत्येक वर्ष गुरुपर्व पर मेले का आयोजन किया जाता है। कैलाश मेले का आयोजन आगरा में किया जाता है। सैयद सालार गाजी की मजार बहराइच में है यहाँ प्रतिवर्ष उनके उर्स का मेला लगता है। चौहान राजपूतों की कुल देवी शाकुम्भरी देवी का मंदिर सहारनपुर में है। जहाँ पर प्रतिवर्ष मेला लगता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित ऊर्जा स्रोतों में से कौन सा सर्वोत्तम पर्यावरण अनुकूल है?


A) पेट्रोलियम उत्पाद
B) वन उत्पाद
C) नाभिकीय विखण्डन
D) सौर सेल

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना में सबसे कम दशकीय वृद्धि दर किस जनपद में थी?


A) लखनऊ
B) कानपुर नगर
C) मेरठ
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में सिचाई के मुख्य साधन हैं-

 

A. नहरें

B. नलकूप

C. तालाब और कुएँ

D.   अन्य साधन

 

उनके महत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है-


A) a, b, c, d
B) b, a, c, d
C) b, d, a, c
D) a, d, b, c

View Answer

Related Questions - 4


धार्मिक पत्रिका अहिंसा का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) झाँसी
B) प्रतापगढ़
C) गोरखपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


रामायण की रचना उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई?


A) फैजाबाद
B) बाँदा
C) उन्नाव
D) वाराणसी

View Answer