Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

Answer : B

Description :


गोविन्द साहब नामक गुरुद्वारा आजमगढ़ में है जहाँ प्रत्येक वर्ष गुरुपर्व पर मेले का आयोजन किया जाता है। कैलाश मेले का आयोजन आगरा में किया जाता है। सैयद सालार गाजी की मजार बहराइच में है यहाँ प्रतिवर्ष उनके उर्स का मेला लगता है। चौहान राजपूतों की कुल देवी शाकुम्भरी देवी का मंदिर सहारनपुर में है। जहाँ पर प्रतिवर्ष मेला लगता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस जिले में देश के प्रथम पुलिस संग्रहालय की स्थापना की गई?


A) प्रयागराज
B) आगरा
C) गाजियाबाद
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


भारत में उपयुक्त पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वनाच्छादन हेतु न्यूनतम संस्तुत भूमि क्षेत्र है?


A) 25%
B) 33%
C) 43%
D) 53%

View Answer

Related Questions - 4


काकोरी कांड के अभियुक्तों के बचाव पक्ष का वकील कौन था?


A) नेहरू
B) चंद्रभानु गुप्त
C) महादेव देसाई
D) टी.बी.सप्रु

View Answer

Related Questions - 5


श्रृंगी ऋषि को मंदिर किस जनपद में अवस्थित है?


A) कन्नौज
B) बरेली
C) फर्रुखाबाद
D) शाहजहाँपुर

View Answer