Question :

विश्व के वन्य जीव, भारत में पाए जाते हैं?


A) 5 प्रतिशत
B) 2 प्रतिशत
C) 6 प्रतिशत
D) 4 प्रतिशत

Answer : A

Description :


भारत का भूक्षेत्रफल संसार के कुल भूक्षेत्रफल का केवल 2.4% ही है, किन्तु यहाँ पृथ्वी के ज्ञात सम्पूर्ण वन्य जीवों में से लगभग 5% का निवास है। भारत में विश्व की कुल जैव विविधता का लगभग 8% प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?

 

(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d)  नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है

 

सही उत्तर का चयन करें-

 

कूटः


A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d

View Answer

Related Questions - 2


सरयू नरह परियोजना से उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग लाभान्वित होता है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 3


पर्यटन पुलिस का गठन कब किया गया?


A) 2000-01
B) 2001-02
C) 2002-03
D) 2003-04

View Answer

Related Questions - 4


बजहर नामक त्योहार कौन सी जनजाति मनाती है?


A) थारु
B) सहरिया
C) पहरिया
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 5


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसने किया था?


A) मदनमोहन मालवीय
B) महाराजा विभूति नारायण
C) लार्ड हार्डिंग
D) एनी बेसेंट

View Answer