Question :

मर्यादा परिपाटी नामक मासिक पत्र का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) आगरा
D) इलाहाबाद

Answer : C

Description :


मर्यादा परिपाटी समाचार पत्र का प्रकाशन वर्ष 1873 ई. में आगरा से हुआ। यह पत्र हिन्दी और संस्कृत में निकलता था। इसके सम्पादक पण्डित दुर्गा प्रसाद शुक्ल थे। यह सनातनी पत्र पुरानी मर्यादा की रक्षा हेतु प्रकाशित किया गया।


Related Questions - 1


चौधरी चरण सिंह टाण्डा पप्प नहर किस जनपद में है?  


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) अम्बेडकर नगर
D) बादाँ

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 3


इको-क्लब के तहत चयनित विद्यालय को कितने रुपये वार्षिकी दी जाती है?


A) 5 लाख रु
B) 3 लाख रु
C) 2.5 लाख रु
D) 1.5 लाख रु

View Answer

Related Questions - 4


घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?


A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 5


भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था?


A) 3% से कम
B) 3-4%
C) 4-6%
D) 6-8%

View Answer