Question :

लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग विकास नीति कब जारी की गई?


A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998

Answer : D

Description :


लोक निर्माण विभाग ने 1998 में मार्ग विकास नीति जारी की। जिसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के 1,000 से अधिक आबादी वाले 19,814 ग्रामों को सन् 2005 तक तथा 1000 से कम आबादी वाले 34,414 गाँवों को सन् 2010 व शेष सभी गाँवों को 2021 तक सर्वऋतु सड़कों से जोड़ दिया जायेगा।


Related Questions - 1


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें कांग्रेस को मिली?


A) 142
B) 136
C) 138
D) 134

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय की निम्नता के कारणों के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(a) तेजी से बढ़ती जनसंख्या

(b) साहसीपन का अभाव

(c) अपर्याप्त अधोसंरचना की सुविधाएँ

(d) कृषि का आधुनिकीकरण

 

कूटः


A) a, b, d
B) a, b, c
C) b, c, d
D) a, c, d

View Answer

Related Questions - 3


हर्षर्वधन का ताम्रपत्र लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) बाँस खेड़ा
B) कन्नौज
C) प्रयाग
D) थानेश्वर

View Answer

Related Questions - 4


'दीप-नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) बुंदेलखंड
B) ब्रज
C) अवध
D) पूर्वांचल

View Answer

Related Questions - 5


पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान की स्थापना कहाँ की जा रही है?


A) ग्रेटर नोएडा में
B) नोएडा
C) कानपुर
D) झाँसी

View Answer