Question :

‘सहयोगी कृषक योजना’ को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य के कितने जिलों में चलाया जा रहा है?


A) 5
B) 10
C) 15
D) 20

Answer : B

Description :


सहयोगी कृषक योजना केन्द्र सरकार की योजना है जिसे राज्य के 10 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में 2012 ई. में शुरु किया गया है। इस योजना के तहत प्रगतिशील किसानों का चयन कर प्रशिक्षित किया जाता है फिर उनको सहयोगी कृषक बनाकर गांवों में कृषि विस्तार एवं विकास का कार्य कराया जाता है।


Related Questions - 1


वित्तीय वर्ष 2014-15 में विदेशी मदिरा की लाइसेंस फीस में कितनी वृद्धि की गई है?


A) 12%
B) 10%
C) 15%
D) 25%

View Answer

Related Questions - 2


‘बाबनी इमली’ ऐतिहासिक स्थल किस देश में है?


A) फतेहपुर
B) मेरठ
C) कानपुर
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer

Related Questions - 4


अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय कब किया गया?


A) 1854
B) 1856
C) 1858
D) 1860

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का कौन सा कर विभाग स्वयं वसूली गई राशि का मात्र 1% खर्च करता है?


A) व्यापार कर
B) आबकारी कर
C) मनोरंजन कर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer