Question :

‘सहयोगी कृषक योजना’ को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य के कितने जिलों में चलाया जा रहा है?


A) 5
B) 10
C) 15
D) 20

Answer : B

Description :


सहयोगी कृषक योजना केन्द्र सरकार की योजना है जिसे राज्य के 10 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में 2012 ई. में शुरु किया गया है। इस योजना के तहत प्रगतिशील किसानों का चयन कर प्रशिक्षित किया जाता है फिर उनको सहयोगी कृषक बनाकर गांवों में कृषि विस्तार एवं विकास का कार्य कराया जाता है।


Related Questions - 1


बेतवा नहर किस स्थान से निकलती है?


A) नरौरा
B) पिपरी
C) पारीक्षा
D) फैजाबाद

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में चीनी के अतिरिक्त गन्ने से कौन सा उप-उत्पाद प्राप्त होता है?


A) शीरा
B) खोई
C) गुड़
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बरन को किसने दिल्ली सल्तनत में शामिल कर लिया?


A) खिलजी
B) ऐबक
C) इल्तुतमिश
D) रजिया

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. राम मनोहर लोहिया नवीन राजकीय नलकूप निर्माण परियोजना किस संस्था द्वारा वित्त पोषित है?


A) विश्व बैंक
B) नाबार्ड
C) ग्रामीण बैंक
D) RBI

View Answer