Question :

उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है?


A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी
B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद
C) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ
D) लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय इलाहाबाद विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना वर्ष 1887 ई. में हुई थी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी की स्थापना वर्ष 1916 ई. में, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की स्थापना वर्ष 1965 ई. में तथा लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना 1921 ई. में हुई थी।


Related Questions - 1


अवध के किस नवाब ने सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए थे?


A) सआदत खाँ
B) वाजिद अली शाह
C) शुजाउद्दौला
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 2


गौतम बुद्ध को महापरिनिर्वाण की प्राप्ति कहाँ हुई?


A) कौशाम्बी
B) कुशीनगर
C) श्रावस्ती
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में 0-6 वर्ष आयु समूह की जनसंख्या कितने प्रतिशत है?


A) 20.55
B) 15.41
C) 13.64
D) 14.69

View Answer

Related Questions - 4


भिटौरा नामक प्राचीन ऐतिहासिक स्थल कहाँ है?


A) रायबरेली
B) उन्नाव
C) फतेहपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer