Question :

सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

Answer : A

Description :


भागीरथी नदी उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर के गोमुख नामक स्थान से निकलकर आगे बढ़ने पर देव प्रयाग में अलकनंदा नदी से मिलती है जो कि भागीरथी की सहायक नदी है। अलकनंदा चमोली के संतोपथ शिखर के हिमनद और संतोपंथ ताल से निकलती है। अलकनंदा से सर्वप्रथम विष्णु प्रयाग में धौली गंगा फिर क्रमशः नन्द प्रयाग में नंदाकिनी, कर्ण प्रयाग में पिण्डार नदी, रुद्र प्रयाग में नंदाकिनी नदी और अंत में देव प्रयाग में अलकनन्दा स्वयं भागीरथी में विलीन हो जाती है और अब संयुक्त धारा के रुप में गंगा नाम से आगे बढ़ती है।


Related Questions - 1


हिंदुस्तानी एकेडमी, जिसे भारतीय भाषाओं की रक्षा तथा विकास हेतु स्थापित किया गया था, स्थित है?


A) आगरा में
B) इलाहाबाद में
C) लखनऊ में
D) वाराणसी में

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश व देश का सबसे छोटा रेलमण्डल कौन सा है?


A) मुरादाबाद
B) इज्जतनगर
C) आगरा
D) मुगलसराय

View Answer

Related Questions - 3


झाँसी की स्थापना कब की गई?


A) 1612 ई.
B) 1613 ई.
C) 1614 ई.
D) 1615 ई.

View Answer

Related Questions - 4


कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस व मुस्लिम लोग में समझौता हुआ?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (ST) का लिंगानुपात कितना है?


A) 925
B) 951
C) 865
D) 947

View Answer