Question :

सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

Answer : A

Description :


भागीरथी नदी उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर के गोमुख नामक स्थान से निकलकर आगे बढ़ने पर देव प्रयाग में अलकनंदा नदी से मिलती है जो कि भागीरथी की सहायक नदी है। अलकनंदा चमोली के संतोपथ शिखर के हिमनद और संतोपंथ ताल से निकलती है। अलकनंदा से सर्वप्रथम विष्णु प्रयाग में धौली गंगा फिर क्रमशः नन्द प्रयाग में नंदाकिनी, कर्ण प्रयाग में पिण्डार नदी, रुद्र प्रयाग में नंदाकिनी नदी और अंत में देव प्रयाग में अलकनन्दा स्वयं भागीरथी में विलीन हो जाती है और अब संयुक्त धारा के रुप में गंगा नाम से आगे बढ़ती है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश की सबसे पुरानी नहर कौन सी है?


A) गंगा नहर
B) यमुना नहर
C) गंडक नहर
D) शारदा नहर

View Answer

Related Questions - 2


राज्य सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1973
B) 1974
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 3


चुनार, चुर्क एवं डल्ला सीमेंट कारखानों को उत्तर प्रदेश सरकार से किसने खरीदा?


A) ACC ग्रप
B) जे.पी. ग्रुप
C) बिरला ग्रुप
D) रिलायंस ग्रुप

View Answer

Related Questions - 4


11 पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य में किसका विकास करना था?


A) कृषि
B) अवसंरचनात्मक विकास
C) दोनों 1 और 2
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश को कितने सांस्कृतिक क्षेत्रों में बाँटा जा सकता है?


A) 4
B) 5
C) 3
D) 6

View Answer