सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-
सूची-। | सूची-।। |
A. रुद्र प्रयाग | I. भागीरथी-अलकनंदा |
B. विष्णु प्रयाग | II. अलकनंदा-मंदाकिनी |
C. कर्ण प्रयाग | III. अलकनंदा-पिण्डार |
D. देव प्रयाग | IV. धौलीगंगा-अलकनंदा |
कूटः A B C D
A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV
Answer : A
Description :
भागीरथी नदी उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर के गोमुख नामक स्थान से निकलकर आगे बढ़ने पर देव प्रयाग में अलकनंदा नदी से मिलती है जो कि भागीरथी की सहायक नदी है। अलकनंदा चमोली के संतोपथ शिखर के हिमनद और संतोपंथ ताल से निकलती है। अलकनंदा से सर्वप्रथम विष्णु प्रयाग में धौली गंगा फिर क्रमशः नन्द प्रयाग में नंदाकिनी, कर्ण प्रयाग में पिण्डार नदी, रुद्र प्रयाग में नंदाकिनी नदी और अंत में देव प्रयाग में अलकनन्दा स्वयं भागीरथी में विलीन हो जाती है और अब संयुक्त धारा के रुप में गंगा नाम से आगे बढ़ती है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
विंध्यवासिनी देवी का मंदिर किस जनपद में है?
A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) मिर्जापुर
D) फतेहपुर
Related Questions - 3
भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ का संबंध किस जनपद से है?
A) आगरा
B) मथुरा
C) कानपुर
D) वाराणसी
Related Questions - 4
आगरा प्रेसीडेंसी को कब बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया?
A) 1832
B) 1833
C) 1834
D) 1835
Related Questions - 5
गौतम बुद्ध का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुआ था?
A) गौतमबुद्ध नगर
B) सारनाथ
C) सिद्धार्थ नगर
D) कुशीनगर