Question :

सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

Answer : A

Description :


भागीरथी नदी उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर के गोमुख नामक स्थान से निकलकर आगे बढ़ने पर देव प्रयाग में अलकनंदा नदी से मिलती है जो कि भागीरथी की सहायक नदी है। अलकनंदा चमोली के संतोपथ शिखर के हिमनद और संतोपंथ ताल से निकलती है। अलकनंदा से सर्वप्रथम विष्णु प्रयाग में धौली गंगा फिर क्रमशः नन्द प्रयाग में नंदाकिनी, कर्ण प्रयाग में पिण्डार नदी, रुद्र प्रयाग में नंदाकिनी नदी और अंत में देव प्रयाग में अलकनन्दा स्वयं भागीरथी में विलीन हो जाती है और अब संयुक्त धारा के रुप में गंगा नाम से आगे बढ़ती है।


Related Questions - 1


ख्याल गायन शैली का प्रतिपादक कौन है?


A) बिरजू महाराज
B) वल्लभाचार्य
C) सूरदास
D) अमीर खुसरो

View Answer

Related Questions - 2


11वीं पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास दर क्या थी?


A) 5.6%
B) 6.5%
C) 7%
D) 7.5%

View Answer

Related Questions - 3


पृथ्वीराज चौहान ने किसे पराजित कर गढ़कुण्डार पर कब्जा किया?


A) खिलजी
B) पुष्यभूति
C) चंदेलों को
D) प्रतिहार

View Answer

Related Questions - 4


चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?


A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक नमभूमि (वेटलैण्ड) वाला जिला है?


A) इलाहाबाद
B) सोनभद्र
C) आगरा
D) गोरखपुर

View Answer