Question :

सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

Answer : A

Description :


भागीरथी नदी उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर के गोमुख नामक स्थान से निकलकर आगे बढ़ने पर देव प्रयाग में अलकनंदा नदी से मिलती है जो कि भागीरथी की सहायक नदी है। अलकनंदा चमोली के संतोपथ शिखर के हिमनद और संतोपंथ ताल से निकलती है। अलकनंदा से सर्वप्रथम विष्णु प्रयाग में धौली गंगा फिर क्रमशः नन्द प्रयाग में नंदाकिनी, कर्ण प्रयाग में पिण्डार नदी, रुद्र प्रयाग में नंदाकिनी नदी और अंत में देव प्रयाग में अलकनन्दा स्वयं भागीरथी में विलीन हो जाती है और अब संयुक्त धारा के रुप में गंगा नाम से आगे बढ़ती है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम कब से चलाया जा रहा है?


A) 1970
B) 1975
C) 1977
D) 1980

View Answer

Related Questions - 2


यूनाइटेड प्रोविन्स का मुख्यालय आगरा से इलाहाबाद कब स्थानांतरित किया गया?


A) 1870
B) 1862
C) 1857
D) 1858

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (ST) का लिंगानुपात कितना है?


A) 925
B) 951
C) 865
D) 947

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में रेनुकूट में हिण्डालकों की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता?


A) सस्ते श्रम से
B) कच्चे माल से
C) बाजार से
D) शक्ति के स्रोत से

View Answer

Related Questions - 5


कौशाम्बी स्थित प्रभासगिरी स्थल का संबंध है?


A) बौद्ध से
B) जैन से
C) शैव से
D) वैष्णव से

View Answer