सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-
सूची-। | सूची-।। |
A. रुद्र प्रयाग | I. भागीरथी-अलकनंदा |
B. विष्णु प्रयाग | II. अलकनंदा-मंदाकिनी |
C. कर्ण प्रयाग | III. अलकनंदा-पिण्डार |
D. देव प्रयाग | IV. धौलीगंगा-अलकनंदा |
कूटः A B C D
A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV
Answer : A
Description :
भागीरथी नदी उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर के गोमुख नामक स्थान से निकलकर आगे बढ़ने पर देव प्रयाग में अलकनंदा नदी से मिलती है जो कि भागीरथी की सहायक नदी है। अलकनंदा चमोली के संतोपथ शिखर के हिमनद और संतोपंथ ताल से निकलती है। अलकनंदा से सर्वप्रथम विष्णु प्रयाग में धौली गंगा फिर क्रमशः नन्द प्रयाग में नंदाकिनी, कर्ण प्रयाग में पिण्डार नदी, रुद्र प्रयाग में नंदाकिनी नदी और अंत में देव प्रयाग में अलकनन्दा स्वयं भागीरथी में विलीन हो जाती है और अब संयुक्त धारा के रुप में गंगा नाम से आगे बढ़ती है।
Related Questions - 1
कुषाणकालीन स्थल हुलासखेड़ा किस जनपद में अवस्थित है?
A) बलिया
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) फैजाबाद
Related Questions - 2
जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद की जनसंख्या न्यूनतम है?
A) चित्रकूट
B) हमीरपुर
C) महोबा
D) श्रावस्ती
Related Questions - 3
नेवेली ताप विद्युत संयंत्र का भरण किससे करते हैं?
A) गोंडवाना
B) तृतीयक
C) चतुर्थक
D) कैम्मियन
Related Questions - 4
किस जनपद का मुख्यालय खलीलाबाद में है?
A) संत कबीर नगर
B) कुशीनगर
C) संत रविदास नगर
D) गोंडा