Question :

सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

Answer : A

Description :


भागीरथी नदी उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर के गोमुख नामक स्थान से निकलकर आगे बढ़ने पर देव प्रयाग में अलकनंदा नदी से मिलती है जो कि भागीरथी की सहायक नदी है। अलकनंदा चमोली के संतोपथ शिखर के हिमनद और संतोपंथ ताल से निकलती है। अलकनंदा से सर्वप्रथम विष्णु प्रयाग में धौली गंगा फिर क्रमशः नन्द प्रयाग में नंदाकिनी, कर्ण प्रयाग में पिण्डार नदी, रुद्र प्रयाग में नंदाकिनी नदी और अंत में देव प्रयाग में अलकनन्दा स्वयं भागीरथी में विलीन हो जाती है और अब संयुक्त धारा के रुप में गंगा नाम से आगे बढ़ती है।


Related Questions - 1


देवगढ़ का दशावतार मंदिर किस जनपद में है?


A) महोबा
B) झाँसी
C) कानपुर
D) जालौन

View Answer

Related Questions - 2


राजकीय पुरातत्व संग्रहालय निम्न में से कहाँ स्थित है?


A) मेरठ
B) फर्रुखाबाद
C) वाराणसी
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


आज कड़ा किस जिले में स्थित है?


A) कौशाम्बी
B) इलाहाबाद
C) फतेहपुर
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 4


मिड-डे-मील योजना के तहत पका-पकाया भोजन कब से दिया जाने लगा?


A) 2004
B) 2005
C) 2006
D) 2007

View Answer

Related Questions - 5


पुर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?


A) वाराणसी
B) हाजीपुर
C) गोरखपुर
D) इलाहाबाद

View Answer