Question :

जवाहर लाल नेहरू कब भारत के प्रधानमंत्री बने?


A) 1946
B) 1947
C) 1948
D) 1949

Answer : A

Description :


पंडित जवाहर लाल नेहरू 1946 ई. में गठित अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री बने। 15 अगस्त, 1947 ई. को इन्हें स्वतंत्र भारत का प्रथम प्रधानमंत्री बनाया गया। जहाँ इन्होंने 'ट्रस्ट ऑफ डेस्टिनी' नामक ऐतिहासिक भाषण दिया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत पर रिकॉर्डेड वन है?


A) 5.24%
B) 6.88%
C) 7.42%
D) 4.69%

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद में सेलखड़ी खनिज का भंडार है?


A) हमीरपुर
B) मिर्जापुर
C) कानपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा जनपद जरदोजी के लिए विश्वविख्यात है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) रामपुर
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का यह नाम उसे कब प्राप्त हुआ?


A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1954

View Answer