Question :

निम्न में से आप किसे कायांतरित चट्टानों से संबद्ध करेंगे?


A) ताँबा
B) गारनेट
C) मैंगनीज
D) पाइराइट

Answer : B

Description :


कायांतरित चट्टानें अन्य चट्टानों के रुप परिवर्तन के फलस्वरुप निर्मित होती है। साधारण तौर पर रुप परिवर्तन परतदार एवं आग्नेय शैलों का होता है परन्तु कभी-कभी रुपांतरित शैल का भी रुपांतरण हो जाता है। इस क्रिया को पुनः रुपांतरण कहते हैं। गारनेट का संबंध कायांतरित चट्टान से हैं। गारनेट का निर्माण आग्नेय चट्टानों के कायांतरण से होता है।


Related Questions - 1


सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सुबेदार कौन था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) फिरोजशाह
C) गियासुद्दीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


आगरा के लाल किले का निर्माण किसने करवाया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 3


बीहड़ का निर्माण किन नदियों के किनारों पर हुआ है?

 

(1) गंगा

(2) यमुना

(3) गंडक

(4) चम्बल


A) केवल 1 और 2
B) केवल 3 और 4
C) केवल 2 और 4
D) केवल 1 और 3

View Answer

Related Questions - 4


मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी आवास योजना किसके लिए है?


A) अनुसूचित जाति के गरीबों के लिए
B) सर्वसमाज के गरीबों के लिए
C) अन्य पिछड़ी जाति के गरीबों के लिए
D) अनुसूचित जनजाति के गरीबों के लिए

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम कब से प्रारम्भ किया गया था?


A) 1971-72
B) 1972-73
C) 1973-74
D) 1974-75

View Answer