Question :

निम्न में से आप किसे कायांतरित चट्टानों से संबद्ध करेंगे?


A) ताँबा
B) गारनेट
C) मैंगनीज
D) पाइराइट

Answer : B

Description :


कायांतरित चट्टानें अन्य चट्टानों के रुप परिवर्तन के फलस्वरुप निर्मित होती है। साधारण तौर पर रुप परिवर्तन परतदार एवं आग्नेय शैलों का होता है परन्तु कभी-कभी रुपांतरित शैल का भी रुपांतरण हो जाता है। इस क्रिया को पुनः रुपांतरण कहते हैं। गारनेट का संबंध कायांतरित चट्टान से हैं। गारनेट का निर्माण आग्नेय चट्टानों के कायांतरण से होता है।


Related Questions - 1


‘पारसनाथ का किला’ किस जिले में है?


A) इटावा
B) बिजनौर
C) पीलीभीत
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


सोहगौरा किस जनपद में स्थित है?


A) देवरिया
B) कुशीनगर
C) गोरखपुर
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 3


तहजीब-उल-अखलाक पत्रिका का सम्पादन किसने किया?


A) अबुल कलाम
B) मोहम्मद जिन्ना
C) लियाकत अली
D) सर सैय्यद अहमद

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 5


'अभ्युदय' नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसने किया?


A) गुलाब शंकर
B) गणेश शंकर
C) चन्द्रशेखर
D) मालवीय जी

View Answer