Question :

निम्न में से आप किसे कायांतरित चट्टानों से संबद्ध करेंगे?


A) ताँबा
B) गारनेट
C) मैंगनीज
D) पाइराइट

Answer : B

Description :


कायांतरित चट्टानें अन्य चट्टानों के रुप परिवर्तन के फलस्वरुप निर्मित होती है। साधारण तौर पर रुप परिवर्तन परतदार एवं आग्नेय शैलों का होता है परन्तु कभी-कभी रुपांतरित शैल का भी रुपांतरण हो जाता है। इस क्रिया को पुनः रुपांतरण कहते हैं। गारनेट का संबंध कायांतरित चट्टान से हैं। गारनेट का निर्माण आग्नेय चट्टानों के कायांतरण से होता है।


Related Questions - 1


गौतम बुद्ध को महापरिनिर्वाण की प्राप्ति कहाँ हुई?


A) कौशाम्बी
B) कुशीनगर
C) श्रावस्ती
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन होता है?

 

1. पंचायत की सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वयस्कों द्वारा

2. पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा

3. ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा

4. पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से


A) केवल 1
B) केवल 2
C) केवल 2 तथा 4
D) केवल 3 तथा 4

View Answer

Related Questions - 3


सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की हत्या कहाँ पर की गई थी?


A) चन्दावर
B) तुगलकाबाद
C) कन्नौज
D) कड़ा

View Answer

Related Questions - 4


राज्य पशु प्रजनन नीति के तहत गाय/भैसों के उन्नत प्रजनन को आगामी 25 वर्षो में कितना प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है?


A) 100%
B) 50%
C) 75%
D) 33%

View Answer

Related Questions - 5


पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान की स्थापना कहाँ की जा रही है?


A) ग्रेटर नोएडा में
B) नोएडा
C) कानपुर
D) झाँसी

View Answer