Question :

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम कब से प्रारम्भ किया गया था?


A) 1971-72
B) 1972-73
C) 1973-74
D) 1974-75

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति सम्बंधित कार्यक्रम न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 1974-75 से चलाये जा रहे हैं। वर्ष 2002-03 में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम का विलय प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना में कर दिए जाने के फलस्वरुप न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम का अस्तित्व समाप्त हो गया। वित्तीय वर्ष 2005-06 से इस योजना को ग्रामीण जलापूर्ति एवं जलोत्सारण का नाम दिया गया।


Related Questions - 1


जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है?


A) घास स्थल
B) कृषि उत्पादन
C) वायुमंडलीय संतुलन
D) आनुवंशिक भिन्नता

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कितने रेलवें जोन के मुख्यालय अवस्थित हैं?


A) 01
B) 02
C) 03
D) 04

View Answer

Related Questions - 3


टंडा जलप्रपात किस जनपद में है?


A) सुल्तानपुर
B) मिर्ज़ापुर
C) उन्नाव
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन चंबल घाटी योजना से संबंधित नहीं है?

 

1. गाँधी सागर

2. जवाहर सागर

3. गोविन्द सागर

4. गोविन्द वल्लभ पंत सागर


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 4

View Answer