Question :

निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : C

Description :


अकबर ने गुजरात विजय 1572-73 ई. में की थी और फतेहपुर सीकरी नामक नगर की स्थापना कराई थी। एक वर्ग के इतिहासकारों का मत है कि गुजरात विजय के उपलक्ष्य में सम्राट अकबर ने सीकरी के बुलंद दरवाजा का निर्माण विजय स्तंभ के रूप में कराया था जबकि पर्सी ब्राउन ने इसका निर्माण दक्षिण विजय (1601) के उपलक्ष्य में बताया है।


Related Questions - 1


राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ हुई?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) आगरा
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी

View Answer

Related Questions - 3


गंगा नदी राज्य के किस जिले से बिहार में प्रवेस करती है?


A) चन्दौली
B) बलिया
C) सोनभ्रद
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के तीन अधिकतम जनसंख्या वाले नगरों का सही क्रम क्या है?


A) लखनऊ, कानपुर, गजियाबाद
B) लखनऊ, आगरा, कानपुर
C) कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद
D) कानपुर, वाराणसी, आगरा

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer