Question :

निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : C

Description :


अकबर ने गुजरात विजय 1572-73 ई. में की थी और फतेहपुर सीकरी नामक नगर की स्थापना कराई थी। एक वर्ग के इतिहासकारों का मत है कि गुजरात विजय के उपलक्ष्य में सम्राट अकबर ने सीकरी के बुलंद दरवाजा का निर्माण विजय स्तंभ के रूप में कराया था जबकि पर्सी ब्राउन ने इसका निर्माण दक्षिण विजय (1601) के उपलक्ष्य में बताया है।


Related Questions - 1


किस मुगल बादशाह ने चित्रकारी के लिए अलग विभाग की स्थापना की?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 2


मुरादाबाद शहर की स्थापना किसने की-


A) मीरबख्श
B) मुरादबख्श
C) औरंगजेब
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 3


सरवट नामक परगना आज किस जनपद के रुप में है?


A) मुज्जफर नगर
B) मुरादाबाद
C) बरेली
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 4


क्वार्टजाइट कायांतरित होता है?


A) चूना पत्थर से
B) ऑब्सीडियन से
C) बलुआ पत्थर से
D) शैल से

View Answer

Related Questions - 5


भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र में सघन वनावरण का प्रतिशत है?


A) लगभग 8 प्रतिशत
B) लगभग 10 प्रतिशत
C) लगभग 12 प्रतिशत
D) लगभग 14 प्रतिशत

View Answer