Question :

निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

Answer : C

Description :


अकबर ने गुजरात विजय 1572-73 ई. में की थी और फतेहपुर सीकरी नामक नगर की स्थापना कराई थी। एक वर्ग के इतिहासकारों का मत है कि गुजरात विजय के उपलक्ष्य में सम्राट अकबर ने सीकरी के बुलंद दरवाजा का निर्माण विजय स्तंभ के रूप में कराया था जबकि पर्सी ब्राउन ने इसका निर्माण दक्षिण विजय (1601) के उपलक्ष्य में बताया है।


Related Questions - 1


प्रदेश में मृदा के स्वास्थ्य के लिए किस उवर्रक का वितरण किया-


A) जिंक सल्फेट
B) पोटाश
C) जैव खाद
D) जिंक सल्फाइड

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. राममनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2013

View Answer

Related Questions - 3


‘खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना’ में न्यूतम कितनी धनराशि की सहायता दी जाती है?


A) 50,000 रु
B) 30,000 रु
C) 15,000 रु
D) 7,500 रु

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के किस जनपद में 300 टन कचरे से 5 गेवावाट बिजली उत्पादन की एक प्रदर्शन परियोजना स्थापित की गई?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) गोरखपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


सम्भल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) इटावा
B) बरेली
C) फर्रुखाबाद
D) कन्नौज

View Answer