Question :

मुगलकाल में मुस्लिम शिक्षा का प्रमुख केन्द्र था?


A) अलीगढ़
B) आगरा
C) लखनऊ
D) वाराणसी

Answer : B

Description :


मुगल काल में आगरा मुस्लिम शिक्षा का प्रमुख केन्द्र था। यह व्यावसायिक केन्द्र के रूप में समस्त भारत में चर्चित था। सभी यूरोपीय यात्रियों ने आगरा के वैभव की प्रशंसा की है।


Related Questions - 1


पौडत मोतीलाल नेहरू को कांग्रेस का अध्यक्ष कब बनाया गया?


A) 1917
B) 1918
C) 1919
D) 1920

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का एक मात्र मुक्त विश्व-विद्यालय निम्नलिखित नाम से जाना जाता है?


A) वीर बहादुर सिंह मुक्त विश्वविद्यालय
B) राममनोहर लोहिया मुक्त विश्वविद्यालय
C) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
D) दीन दयाल उपाध्याय मुक्त विश्व विद्यालय

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


तराई क्षेत्र की भूमि कैसी होती है?


A) समतल
B) नम
C) दलदली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer