Question :

मध्यपाषाणकालीन स्थल 'सरायनाहर राय' उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है?


A) इलाहाबाद
B) एटा
C) प्रतापगढ़
D) जौनपुर

Answer : C

Description :


मध्यपाषाणकालीन संस्कृति के स्थल सरायनाहर राय, महदहा तथा दमदमा इत्यादि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित हैं। यहाँ पर उत्खनन का कार्य जी.आर. शर्मा द्वारा किया गया। यहाँ से स्तम्भगर्त, अस्थि एवं श्रृंग निर्मित उपकरण व लघु पाषाण उपकरण भी प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


कथन (A) : उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है।

कारण (R) : उसके कुल मुख्य कर्मियों में 66.03% कृषि कार्य करते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण गलियारा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में एक दूसरे को काटती है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) झाँसी
D) उन्नाव

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या किस देश से अधिक है?

 

(a) बांग्लादेश
(b) इंडोनेशिया
(c) जापान
(d) पाकिस्तान

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) a, c तथा d

View Answer

Related Questions - 4


मध्यपाषाण कालीन पुरास्थल चौपानीमाण्डो किस जनपद में है?


A) फतेहपुर
B) आजमगढ़
C) गोरखपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer