Question :

मध्यपाषाणकालीन स्थल 'सरायनाहर राय' उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है?


A) इलाहाबाद
B) एटा
C) प्रतापगढ़
D) जौनपुर

Answer : C

Description :


मध्यपाषाणकालीन संस्कृति के स्थल सरायनाहर राय, महदहा तथा दमदमा इत्यादि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित हैं। यहाँ पर उत्खनन का कार्य जी.आर. शर्मा द्वारा किया गया। यहाँ से स्तम्भगर्त, अस्थि एवं श्रृंग निर्मित उपकरण व लघु पाषाण उपकरण भी प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे कम अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला है?


A) बहराइच
B) बागपत
C) बलरामपुर
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 2


यमुना एक्सप्रेस वे निम्न में से कहाँ से नहीं गुरजरती है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) अलीगढ़
C) हाथरस
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 3


लोअर रोहिणी बाँध किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) कन्नौज
C) बादाँ
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


फर्रुखाबाद जाना जाता है?


A) कालीन की बुनाई के लिए
B) काँच की वस्तुओं के लिए
C) इत्र निर्माण के लिए
D) हाथ की छपाई के लिए

View Answer

Related Questions - 5


लखनऊ के वर्तमान स्वरुप की स्थापना किसने की-


A) भुजा उद्दौला
B) आसफउद्दौला
C) वाजिदअली
D) सफ़दरजंग

View Answer