Question :

मध्यपाषाणकालीन स्थल 'सरायनाहर राय' उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है?


A) इलाहाबाद
B) एटा
C) प्रतापगढ़
D) जौनपुर

Answer : C

Description :


मध्यपाषाणकालीन संस्कृति के स्थल सरायनाहर राय, महदहा तथा दमदमा इत्यादि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित हैं। यहाँ पर उत्खनन का कार्य जी.आर. शर्मा द्वारा किया गया। यहाँ से स्तम्भगर्त, अस्थि एवं श्रृंग निर्मित उपकरण व लघु पाषाण उपकरण भी प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अंतिम आँकडों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को उनके जनसंख्या आकार के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इलाहाबाद
(b) आजमगढ़
(c) गाजियाबाद
(d) लखनऊ


A) a, c, b, d
B) a, d, c, b
C) b, c, a, d
D) d, a, b, c

View Answer

Related Questions - 2


सूरजवंशी किस जनजाति की उपजाति है?


A) बुक्सा
B) बैगा
C) खरवार
D) थारु

View Answer

Related Questions - 3


मोबाइल फिश पार्लर योजना में उत्तर प्रदेश सरकार कितने प्रतिशत वित्तभार वहन करती है?


A) 25%
B) 50%
C) 75%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 4


पडरौना किस जनपद का मुख्यालय है?


A) मऊ
B) गोरखपुर
C) देवरिया
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 5


किसका प्राचीन नाम ब्रह्मावर्त तीर्थ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) बिठुर
D) अयोध्या

View Answer