Question :

मध्यपाषाणकालीन स्थल 'सरायनाहर राय' उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है?


A) इलाहाबाद
B) एटा
C) प्रतापगढ़
D) जौनपुर

Answer : C

Description :


मध्यपाषाणकालीन संस्कृति के स्थल सरायनाहर राय, महदहा तथा दमदमा इत्यादि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित हैं। यहाँ पर उत्खनन का कार्य जी.आर. शर्मा द्वारा किया गया। यहाँ से स्तम्भगर्त, अस्थि एवं श्रृंग निर्मित उपकरण व लघु पाषाण उपकरण भी प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का सबसे उत्तरी जिला कौन सा है?


A) बिजनौर
B) गाजियाबाद
C) गौतमबुद्ध नगर
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 2


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कुल कितनी सीटें थी?


A) 248
B) 228
C) 250
D) 210

View Answer

Related Questions - 3


लोक लेखा समिति का अध्यक्ष विपक्षी दल से चुने जाने की परम्परा सर्वप्रथम किस राज्य में प्रारंभ हुई?


A) पश्चिम बंगाल
B) बिहार
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


मगहर किस जनपद में अवस्थित है?


A) झाँसी
B) संत कबीर नगर
C) वाराणसी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 पर आधारित उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही नहीं है?


A) ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 77.70 प्रतिशत है।
B) पुरुष साक्षरत दर 77.3 प्रतिशत है।
C) जनघनत्व के संबंध में भारत में इसका क्रम बारहवाँ (12वाँ) है
D) न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला महोबा है

View Answer