Question :

सारण सिंचाई नहर निकलती है?


A) सोन से
B) गंगा से
C) कोसी से
D) गंडक से

Answer : D

Description :


गंडक परियोजना के अंतर्गत गंडक नदी पर त्रिवेणी घाट के पास एक 740 मी. लम्बा बैराज बनाया गया है, जिससे कुछ नहरें निकाली गई है। जिनमें से एक सारण सिंचाई नहर भी है।


Related Questions - 1


कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम, 2011 प्रावधान करता है लोगों की प्रतिदिन की आवश्यकताओं से संबंधित सेवाओं की उपलब्धि-

 

(a) एक सहज तरीके से
(b) एक समयबद्ध तरीके से
(c) 13 चिह्रित सेवाओं की
(d) ब्रेक इविन आर्थिक सिद्धांत पर

कूटः


A) a, b
B) a, b, c
C) b, c, d
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल कहाँ है?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer