Question :

शर्की साम्राज्य उत्तर प्रदेश के किस जनपद में था?


A) वाराणसी
B) रायबरेली
C) जौनपुर
D) प्रतापगढ़

Answer : C

Description :


वर्ष 1394 में मलिक सरवर ने जौनपुर में एक स्वतंत्र शर्की साम्राज्य की स्थापना की। शर्की शासक कला प्रिय थे। उनके काल में यहां अनेक मकबरों, मस्जिदों और मदरसों का निर्माण किया गया। यह शहर मुस्लिम संस्कृति के शिक्षा के केन्द्र के रुप में भी जाना जाता है।


Related Questions - 1


भारतीय संगीत का जनक किस वेद को माना जाता है?


A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(a) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2,41,000 वर्ग किमी. है।

(b) सेक्स (लिंग) अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्थियों की संख्या) उत्तर प्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार 933 था

(c) उत्तर प्रदेश में 17 राजस्व मंडल हैं।

(d) उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत 2011 जनगणना के अनुसार 65.7% था।


A) केवल a और b
B) केवल a और c
C) केवल c और d
D) केवल b और c

View Answer

Related Questions - 3


भारत में चावल कृषित क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 4


सूरत भवन महल किस जनपद में है?


A) मथुरा
B) आगरा
C) लखनऊ
D) लखीमपुर

View Answer

Related Questions - 5


कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?


A) आलू
B) सोधर्म
C) सूरजमुखी
D) मटर

View Answer