Question :

उत्तर प्रदेश में लिग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा?


A) 1961-71 में
B) 1971-81 में
C) 1981-91 में
D) 1991-2001 में

Answer : D

Description :


2001 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या (लिंगानुपात) 898 रही, जो कि राष्ट्रीय औसत 933 से 35 कम है। इसी प्रकार 2011 की जनगणना (अंतिम आँकड़ों) के अनुसार प्रदेश में लिंगानुपात सुधर कर 912 हो गया, जबकि राष्ट्रीय औसत 943 है। 1991 की तुलना (879) में 2001 में प्रदेश के लिंगानुपात में सुधार (19 की वृद्धि) हुआ है। लिंगानुपात की दृष्टि से देश के राज्यों में यह 23वें स्थान पर है। इस प्रकार प्रश्नकाल के संदर्भ में उत्तर प्रदेश में 1991-2001 के बीच लिंग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा था।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश सहकारी आवाश संघ का गठन किया गया था?


A) 1968
B) 1969
C) 1970
D) 1971

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


अयोध्या का शिलालेख किस वंश के शासकों ने लिखवाया था?


A) हर्यक वंश
B) मौर्य वंश
C) शुंग वंश
D) कण्व वंश

View Answer

Related Questions - 5


अटाला मस्जिद कहाँ अवस्थित है?


A) दिल्ली
B) आगरा
C) हैदराबाद
D) जौनपुर

View Answer