Question :

उत्तर प्रदेश में लिग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा?


A) 1961-71 में
B) 1971-81 में
C) 1981-91 में
D) 1991-2001 में

Answer : D

Description :


2001 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या (लिंगानुपात) 898 रही, जो कि राष्ट्रीय औसत 933 से 35 कम है। इसी प्रकार 2011 की जनगणना (अंतिम आँकड़ों) के अनुसार प्रदेश में लिंगानुपात सुधर कर 912 हो गया, जबकि राष्ट्रीय औसत 943 है। 1991 की तुलना (879) में 2001 में प्रदेश के लिंगानुपात में सुधार (19 की वृद्धि) हुआ है। लिंगानुपात की दृष्टि से देश के राज्यों में यह 23वें स्थान पर है। इस प्रकार प्रश्नकाल के संदर्भ में उत्तर प्रदेश में 1991-2001 के बीच लिंग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा था।


Related Questions - 1


राज्य में 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कुल प्रस्तावित व्यय का कितना प्रतिशत भाग सामाजिक क्षेत्र के विकास पर खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 40%
B) 40.7%
C) 45.5%
D) 35.6%

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश विधान सभा में कितने सदस्य हैं?


A) 404
B) 403
C) 402
D) 401

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में सिचाई के मुख्य साधन हैं-

 

A. नहरें

B. नलकूप

C. तालाब और कुएँ

D.   अन्य साधन

 

उनके महत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है-


A) a, b, c, d
B) b, a, c, d
C) b, d, a, c
D) a, d, b, c

View Answer

Related Questions - 4


लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग विकास नीति कब जारी की गई?


A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998

View Answer

Related Questions - 5


आगरा व अवध को कब संयुक्त प्रांत बना दिया गया?


A) 1872
B) 1875
C) 1877
D) 1878

View Answer