Question :

उत्तर प्रदेश में लिग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा?


A) 1961-71 में
B) 1971-81 में
C) 1981-91 में
D) 1991-2001 में

Answer : D

Description :


2001 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या (लिंगानुपात) 898 रही, जो कि राष्ट्रीय औसत 933 से 35 कम है। इसी प्रकार 2011 की जनगणना (अंतिम आँकड़ों) के अनुसार प्रदेश में लिंगानुपात सुधर कर 912 हो गया, जबकि राष्ट्रीय औसत 943 है। 1991 की तुलना (879) में 2001 में प्रदेश के लिंगानुपात में सुधार (19 की वृद्धि) हुआ है। लिंगानुपात की दृष्टि से देश के राज्यों में यह 23वें स्थान पर है। इस प्रकार प्रश्नकाल के संदर्भ में उत्तर प्रदेश में 1991-2001 के बीच लिंग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा था।


Related Questions - 1


बच्चों के लिए बाल-हितकारक पत्र का सम्पादन कहाँ से हुआ था?


A) कानपुर
B) झाँसी
C) गोरखपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय के समारोह में साइमन कमीशन के विरोध की अपील की गई?


A) आगरा
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 3


हरियाली एक नयी योजना है?


A) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
B) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
C) बंजर भूमि के विकास के लिए
D) गोचर भूमि के विकास के लिए

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 5


ग्रामीण खाद्य बैंक उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में खोला गया है?


A) 12
B) 7
C) 5
D) 16

View Answer