उत्तर प्रदेश में लिग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा?
A) 1961-71 में
B) 1971-81 में
C) 1981-91 में
D) 1991-2001 में
Answer : D
Description :
2001 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या (लिंगानुपात) 898 रही, जो कि राष्ट्रीय औसत 933 से 35 कम है। इसी प्रकार 2011 की जनगणना (अंतिम आँकड़ों) के अनुसार प्रदेश में लिंगानुपात सुधर कर 912 हो गया, जबकि राष्ट्रीय औसत 943 है। 1991 की तुलना (879) में 2001 में प्रदेश के लिंगानुपात में सुधार (19 की वृद्धि) हुआ है। लिंगानुपात की दृष्टि से देश के राज्यों में यह 23वें स्थान पर है। इस प्रकार प्रश्नकाल के संदर्भ में उत्तर प्रदेश में 1991-2001 के बीच लिंग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा था।
Related Questions - 1
पशु मेले के लिए प्रसिद्ध बटेश्वर उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?
A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) मेरठ
D) आगरा
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में चेकडैम निर्माण परियोजना कब से चलाई जा रही है?
A) 2007-08
B) 2007-09
C) 2009-10
D) 2010-11
Related Questions - 3
ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?
A) पूर्वी मैदान
B) पश्चिमी मैदान
C) मध्य मैदान
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश में चक्रतीर्थ एवं व्यास गद्दी कहाँ है?
A) अयोध्या
B) प्रयाग
C) मथुरा
D) नैमिषारण्य
Related Questions - 5
राजकीय पुरातत्व संग्रहालय निम्न में से कहाँ स्थित है?
A) मेरठ
B) फर्रुखाबाद
C) वाराणसी
D) इलाहाबाद