उत्तर प्रदेश में लिग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा?
A) 1961-71 में
B) 1971-81 में
C) 1981-91 में
D) 1991-2001 में
Answer : D
Description :
2001 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या (लिंगानुपात) 898 रही, जो कि राष्ट्रीय औसत 933 से 35 कम है। इसी प्रकार 2011 की जनगणना (अंतिम आँकड़ों) के अनुसार प्रदेश में लिंगानुपात सुधर कर 912 हो गया, जबकि राष्ट्रीय औसत 943 है। 1991 की तुलना (879) में 2001 में प्रदेश के लिंगानुपात में सुधार (19 की वृद्धि) हुआ है। लिंगानुपात की दृष्टि से देश के राज्यों में यह 23वें स्थान पर है। इस प्रकार प्रश्नकाल के संदर्भ में उत्तर प्रदेश में 1991-2001 के बीच लिंग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रुप से घटा था।
Related Questions - 1
छतरापुर पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?
A) मेरठ
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) लखनऊ
Related Questions - 2
राज्य में उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग की स्थापना कब की गई?
A) 1974
B) 1975
C) 1976
D) 1978
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में पशु चारा बैंक कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
A) लखनऊ
B) झाँसी
C) महोबा
D) गाजीपुर
Related Questions - 4
काशी का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है?
A) ऋग्वेद
B) अथर्ववेद
C) सामवेद
D) यजुर्वेद
Related Questions - 5
देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन सा है?
A) काकी नाडा-मरक्कम
B) कोल्लम-कोट्टापुरम
C) सदिया-धुबरी
D) इलाहाबाद-हल्दिया