Question :

सैयद सालार मेला आयोजित होता है?


A) बहराइच
B) बाराबंकी
C) फतेहपुर सीकरी
D) गोंडा

Answer : A

Description :


हजरत गाजी सैयद सालार मसूद एक महान संत थे। जो हिन्दुओं और मुसलमानों के लिए समान रूप से पूजनीय थे। इनकी दरगाह उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित है जहाँ प्रतिवर्ष मेला लगता है। जिसको सैयद सालार मेले के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


झाँसी को यूनाइटेड प्राविंस का हिस्सा कब बनाया गया?


A) 1884
B) 1885
C) 1886
D) 1887

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यो में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?


A) उसका संरक्षण तथा प्रदर्शन
B) उसका प्रकाशन
C) उसका अभिलेखीकरण
D) उसकी बिक्री

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में रेलकोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है?


A) मेरठ
B) नोएडा
C) रायबरेली
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

View Answer

Related Questions - 5


बरन को किसने दिल्ली सल्तनत में शामिल कर लिया?


A) खिलजी
B) ऐबक
C) इल्तुतमिश
D) रजिया

View Answer