Question :
A) तपोवन
B) विष्णु प्रयाग
C) बंदरपूँछ
D) कर्ण प्रयाग
Answer : C
यमुना नदी का उद्गम स्थल है?
A) तपोवन
B) विष्णु प्रयाग
C) बंदरपूँछ
D) कर्ण प्रयाग
Answer : C
Description :
यमुना नदी का उद्गम बंदरपूँछ के पश्चिमी ढाल पर स्थित यमुनोत्री हिमनद (उत्तरकाशी) है, जो कि उत्तरकाशी के गर्म स्रोत से 8 किमी. उत्तर है। देव प्रयाग में भागीरथी से अलकनंदा नदी मिलती है एवं कर्ण प्रयाग में अलकनंदा से पिण्डर नदी मिलतीह ।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में कपास की बुआई किस माह में की जाती है?
A) मई-जून
B) जून-जुलाई
C) अप्रैल-मई
D) जुलाई-अगस्त
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पहला अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ?
A) जवाहर लाल नेहरू
B) लाल बहादुर शास्त्री
C) पंडित मोती लाल नेहरू
D) बाल गंगाधर तिलक
Related Questions - 3
नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैः
कथन (A): शिक्षा-मित्र योजना ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।
कथन (R): मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात बनाये रखना उसका उद्देश्य है।
A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।