Question :

यमुना नदी का उद्गम स्थल है?


A) तपोवन
B) विष्णु प्रयाग
C) बंदरपूँछ
D) कर्ण प्रयाग

Answer : C

Description :


यमुना नदी का उद्गम बंदरपूँछ के पश्चिमी ढाल पर स्थित यमुनोत्री हिमनद (उत्तरकाशी) है, जो कि उत्तरकाशी के गर्म स्रोत से 8 किमी. उत्तर है। देव प्रयाग में भागीरथी से अलकनंदा नदी मिलती है एवं कर्ण प्रयाग में अलकनंदा से पिण्डर नदी मिलतीह ।


Related Questions - 1


जलवायु गुणवत्ता का अनुश्रवण केन्द्र कहाँ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


सूफीवाद पर आधारित अखबार तौहीद का प्रकाशन कहाँ से हुआ?


A) आगरा
B) मेरठ
C) प्रयाग
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में किसान-मित्र योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 2000 ई.
B) 2001 ई.
C) 2008 ई.
D) 2013 ई.

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है?


A) बलिया
B) देवरिया
C) गोरखपुर
D) चन्दौली

View Answer