Question :

अबुल फजल की हत्या किसने की थी?


A) जहाँगीर
B) वीर सिंह बुंदेला
C) शाहजहाँ
D) हुमायूँ

Answer : B

Description :


अबुल फजल ने दक्षिणी अभियान का अकबर के साथ नेतृत्व किया था। 1602 ई. में दक्षिण से वापसी के मार्ग में वीर सिंह बुंदेला ने शहजादा सलीम के कहने पर अबुल फजल की हत्या कर दी।


Related Questions - 1


यूनाइटेड पैट्रियाटिक एसोसिएशन की स्थापना किसने की?


A) गाँधी जी
B) सर सैय्यद अहमद
C) मोहम्मद जिन्ना
D) एनी बेसेन्ट

View Answer

Related Questions - 2


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 3


राज्य शिक्षक पुरस्कार कब से दिये जा रहे हैं?


A) 1980
B) 1982
C) 1983
D) 1984

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


U.P.S.R.L.M. ने कब तक गरीबी को अत्यंत कम करने का लक्ष्य रखा है?


A) 2022-23
B) 2020-21
C) 2024-25
D) 2025-26

View Answer