Question :

किस स्थल से उत्तरी काली ओपदार मृदभांड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं?


A) आलमगीरपुर
B) कन्नौज
C) अयोध्या
D) बरेली

Answer : C

Description :


अयोध्या में उत्तरी काली ओपदार मृदभाण्ड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं। महाजनपद युग में अयोध्या कोशल जनपद की प्रमुख नगरी थी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का मुख्यालय कहाँ है?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 3


अयोध्या के बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?


A) औरंगजेब ने
B) मीर बकी ने
C) जहाँगीर ने
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की जलवायु कैसी है?


A) ऊष्णकटिबंधीय
B) मानसूनी
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer