Question :

किस स्थल से उत्तरी काली ओपदार मृदभांड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं?


A) आलमगीरपुर
B) कन्नौज
C) अयोध्या
D) बरेली

Answer : C

Description :


अयोध्या में उत्तरी काली ओपदार मृदभाण्ड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं। महाजनपद युग में अयोध्या कोशल जनपद की प्रमुख नगरी थी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स निगम लिमिटेड कहाँ है?


A) लखनऊ
B) मुरादाबाद
C) कानपुर
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 2


बरन को किसने दिल्ली सल्तनत में शामिल कर लिया?


A) खिलजी
B) ऐबक
C) इल्तुतमिश
D) रजिया

View Answer

Related Questions - 3


यूनाइटेड पैट्रियाटिक एसोसिएशन की स्थापना किसने की?


A) गाँधी जी
B) सर सैय्यद अहमद
C) मोहम्मद जिन्ना
D) एनी बेसेन्ट

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा जनपद राप्ती नदी के किनारे स्थित है?


A) आजमगढ़
B) मऊ
C) गोरखपुर
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer