Question :

किस स्थल से उत्तरी काली ओपदार मृदभांड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं?


A) आलमगीरपुर
B) कन्नौज
C) अयोध्या
D) बरेली

Answer : C

Description :


अयोध्या में उत्तरी काली ओपदार मृदभाण्ड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं। महाजनपद युग में अयोध्या कोशल जनपद की प्रमुख नगरी थी।


Related Questions - 1


राज्य के किस जिले से पुरापाषाणिक साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?


A) इलाहाबाद
B) सोनभद्र
C) चन्दौली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


अनूप शहर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) इटावा
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में पहले, मुख्यमंत्री महामाया मोबाइल अस्पताल योजना का शुभारंभ हुआ?


A) 12
B) 15
C) 20
D) 25

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


पूर्वाचल निधि योजना को उत्तर प्रदेश में कब से चलाया जा रहा है?


A) 1985-86
B) 1987-88
C) 1988-89
D) 1990-91

View Answer