Question :

संत रविदास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) प्रतापगढ़
B) वाराणसी
C) बलिया
D) गोरखपुर

Answer : B

Description :


संत रविदास का जन्म वाराणसी में हुआ था। ये रामानंद के 12 शिष्यों में से एक थे। निर्गुण ब्रह्म के उपासक इस संत ने हिंदू एवं मुस्लिम में कोई भेद नहीं किया। इन्होंने रामदासी सम्प्रदाय की स्थापना की।


Related Questions - 1


2014-15 में कितने परिवारों को इंदिरा आवास योजना उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है?


A) 3.75 लाख
B) 4.23 लाख
C) 5.36 लाख
D) 6.28 लाख

View Answer

Related Questions - 2


सोनाड़ी देवी का मंदिर किस जिले में है?


A) कानपुर
B) कासगंज
C) एटा
D) महाराजगंज

View Answer

Related Questions - 3


गण्डक नहर प्रणाली का गठन कब किया गया-


A) 1972
B) 1974
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 4


बिड़ला समूह द्वारा एक 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?


A) हरदुआगंज
B) पारीक्षा
C) प्रतापपुर
D) रोजा

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer