Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(नगर)

सूची-।।

(उत्पाद)

 (A) रेणुकूट  I. खेल का सामान
 (B) ऋषिकेश  II. एंटीबायोटिक
 (C) मेरठ  III. ताले
 (D) अलीघढ़  IV. एल्युमिनियम

 

कूट: A B C D


A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I

Answer : A

Description :


सही सुमेलन इस प्रकार है-

 

(नगर) (उत्पाद)
रेणुकूट एल्युमिनियम
ऋषिकेश एंटीबायोटिक
मेरठ खेल का सामान
अलीगढ़ ताले

 


Related Questions - 1


सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सुबेदार कौन था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) फिरोजशाह
C) गियासुद्दीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण गलियारा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में एक दूसरे को काटती है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) झाँसी
D) उन्नाव

View Answer

Related Questions - 3


तबले एवं सितार का आविष्कार किसने किया?


A) हुसैन शर्की
B) तानसेन
C) बैजू बाबरा
D) अमीर खुसरो

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में मनोरंजन कर का कितना प्रतिशत सिनेमाघरों से आता है?


A) 65%
B) 55%
C) 44%
D) 46%

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यो में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?


A) उसका संरक्षण तथा प्रदर्शन
B) उसका प्रकाशन
C) उसका अभिलेखीकरण
D) उसकी बिक्री

View Answer