Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(नगर)

सूची-।।

(उत्पाद)

 (A) रेणुकूट  I. खेल का सामान
 (B) ऋषिकेश  II. एंटीबायोटिक
 (C) मेरठ  III. ताले
 (D) अलीघढ़  IV. एल्युमिनियम

 

कूट: A B C D


A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I

Answer : A

Description :


सही सुमेलन इस प्रकार है-

 

(नगर) (उत्पाद)
रेणुकूट एल्युमिनियम
ऋषिकेश एंटीबायोटिक
मेरठ खेल का सामान
अलीगढ़ ताले

 


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-

 

 A. उत्तर पश्चिमी  i. 1950
 B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत  ii. 1937
 C. संयुक्त प्रांत  iii. 1877
 D. उत्तर प्रदेश  iv. 1836

 

कूटः A B C D


A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में किसान वृद्धावस्था पेंशन योजना कब आरंभ हुई?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2007

View Answer

Related Questions - 3


सारनाथ का सिंह स्तम्भ किस काल के कला का सर्वोत्कृष्ठ नमूना है?


A) मौर्य
B) मौर्योत्तर
C) गुप्त
D) कुषाण

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


'शिराज-ए-हिंद' किस नगर को कहा जाता है?


A) कानपुर
B) जौनपुर
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer