Question :

उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् की स्थापना कब की गई?


A) 1987
B) 1988
C) 1989
D) 1990

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् की स्थापना जुलाई 1989 में की गयी। इस परिषद् का कार्य प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विभाग एवं कृषि से संबंधित अन्य विभागों के कृषि संबंधी शोध एवं शिक्षण में समन्वय स्थापित करने तथा कृषि विकास को प्रोत्साहित करना है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसका संबंध इलाहाबाद से नहीं है?


A) जानकी बाई
B) हरिप्रसाद चौरसिया
C) कृष्णा देवी
D) बागेश्वरी देवी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग एक्ट कब बना?


A) 1999
B) 1998
C) 1997
D) 1995

View Answer

Related Questions - 3


सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है?


A) आगरा
B) देवाशरीफ
C) लखनऊ
D) गढ़मुक्तेश्वर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है?


A) 8
B) 10
C) 12
D) 15

View Answer

Related Questions - 5


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer